छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
समय सीमा की बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश
जिले में अब तक 11 लाख 10 हजार क्विंटल धान की खरीदी
कलेक्टर श्री एल्मा ने ली समय सीमा की बैठक
मुंगेली 21 दिसम्बर 2020// कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होने समय सीमा के प्रकरणों के निराकरण के संबंध मंे अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक मेें कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि समय सीमा के बैठक महत्वपूर्ण बैठक है। बैठक में विभिन्न योजनाओ की प्रगति की विस्तार पूर्वक समीक्षा की जाती है। बैठक में उन्होने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारियो को पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित होनी चाहिए। उन्होने आज आयोजित समय सीमा की बैठक में पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित नहीं होने वाले अधिकारियों के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने समय सीमा की बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा बिना पूर्व सूचना के अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी भेजने पर अपना असंतोष व्यक्त करते हुए अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को बैरंग वापस उनके कार्यालय वापस भेजने के निर्देश दिये
। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-2021 हेतु समर्थन मूल्य पर जिले के 66 समितियों के 93 उपार्जन केंद्रो में 1 दिसम्बर से अब तक 11 लाख 10 हजार क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। उन्होने धान की रख-रखाव, धान का उठाव, मिलिंग, बारदाने की स्थिति आदि के संबंध में संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में उन्होने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की । उन्होने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 223 करोड 14 लाख स्वीकृति दी गई है। इस योजना के तहत किसानों को तीन किश्तों का भुगतान किया जा चुका है। उन्होने चैथे किश्त की राशि का भुगतान माह मार्च में करने की बात कहीं। बैठक में उन्होने शासकीय जमीन पर अतिक्रमण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने लोक निर्माण विभाग द्वारा मरम्मत किये जा रहे सड़क मार्गो की मरम्मत कार्य की जानकारी प्राप्त की और मरम्मत कार्य धीमी गति से होने पर अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त की और मरम्मत कार्य को तीव्र गति से करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत जिले में पंजीकृत स्वास्थ्य केंद्रो और परिवारो को दी गई ईलाज की सुविधा के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इसी तरह उन्होने मुख्यमंत्री हाट बाजार, क्लीनिक योजना के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती 2 अक्टूबर 2019 को लागू मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कोरोना महामारी के दौरान स्कूल बंद रहने की स्थिति में पढाई तुहर दुवार कार्यक्रम के माध्यम से आॅनलाईन कक्षाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। इसी तरह उन्होने वन अधिकार पत्रक वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने चिट फंड कम्पनी के विरूद्ध की गयी कार्यवाही तथा संबंधित व्यक्तियों को राशि वापसी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने जिले में स्थापित होने वाले फुडपार्क के संबंध में जानकारी प्राप्त की ।
बैठक में उन्होने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और सौर सूजला योजना के प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम बंधवा में निर्मित एकलव्य आवासीय विद्यालय और मल्टीयूटिलिटी सेंटर के बारें में जानकारी प्राप्त की और वहां यथा शीघ्र सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने लोक सेवा गांरटी अधिनियम के लंबित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की और लंबित प्रकरणों को यथा शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिये। अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरी अधिकारी भी मौजूद थे।