छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
बिलासपुर:-सीपत थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खैरा में मंगलवार को पिता, पुत्र दोपहर खेत में काम करने के लिए गए हुए थे .उसी दौरान झमाझम बारिश भी हो रही थी .बारिश से बचने के लिए दोनों खेत के पास पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे. अचानक आकाशीय बिजली उस पर गिर पड़े जिनके कारण से पिता-पुत्र की मौत हो गई .ग्राम खैरा निवासी गोरेलाल के वार्ड उम्र 60 वर्ष रोज की तरह मंगवा सुबह अपने खेत में काम करने के लिए गया था उसके साथ उसका बड़ा बेटा रामफल केवल 40 वर्ष भी गया था इसी बीच में दोपहर 2:00 बजे मौसम बदला और कड़क कड़क कर बारिश होने लगी बिजली चमकने लगी कुछ मिनटों में बारिश इतनी बढ़ गई कि अकाशी बिजली उन पर गिर पड़ा पिता पुत्र के पास ही खड़े थे शायद पेड़ के नीचे खड़े होने के कारण आकाशी बिजली वहीं पर गिरा, दोनों गंभीर रूप से झुलस गए उनकी मौके पर ही मौत हो गई पेड़ के नीचे मृत पड़े पिता-पुत्र को देखकर ग्रामीणों परिजनों की घटना की जानकारी दी साथ ही पुलिस को खबर दी गई जनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया पिता पुत्र की खबर मातम छाया हुआ है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है परिजनों को सौंप दिया गया
ISB24NEWS Online News Portal

