छ ग ब्यूरो चीफ:-पी भारती बेनेट
विकासखंड बिलाईगढ़ के ग्राम खम्हरिया स्थित शा.उच्च.माध्य. के छात्र छात्राओं ने कृषि कार्य के गुण,, छात्र छात्राओं के टोली शिक्षकों के साथ साहू कृषि फॉर्म हाउस पहुँच कर प्रत्यक्ष अवलोकन करते हुवे, प्रायोगिक तरीके से एक एक पौधे प्रजाति,, के रोपण विधि,तथा उनका संरक्षण, व उनसे मिलने वाले लाभ के बारे में सीखा, इस दौरान विशेष कर कृषि संकाय के छात्रों ने अपनी रुचि ब्यक्त करते हुवे कृषि फॉम पहुच कर ,लगे पौधों के बारे में अवलोकन किया,,मुख्यतः फॉम हाउस में पपीता, बैगन,केला,आदि के रोपण के बारे में विस्तार से समझा ,इस दौरान विज्ञान ब्याख्याता श्री एन. लकड़ा ने छात्रो को प्रैक्टिकल के माध्यम से हरेक प्रजाति के पेड़- पौधे के रोपित करने के तरीके,जैविक खाद, का उपयोग करने के साथ कृषि विधि,उपकरण का उपयोग व अच्छे पैदावार बढ़ाने व पौधे के संरक्षण करने की विधि व खेती करने की जन जागरूकता लाने के बारे में विस्तार से बताया ,
फॉम हाउस में लगभग 45 छात्रो ने कृषि करने के विषय मे बड़ी लगन के साथ सीखा, मौके पर मुख्य रूप से पपीता,केला बैगन के फसल पाया गया जिसके बारे में पौधों को रोपण व उससे लाभ लेने के तरिका भी बताया गया,, ऐसी जानकारी से इतनो दिनों तक परे रहने की बात चर्चा करते रहे तथा बच्चों ने कहा कि आज का यह प्रशिक्षण हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है,जो आज प्रत्यक्ष रूप से सीखने को मिला,,समस्त गतिविधि को परिचित कराने में शाला के प्राचार्य एस पटेल,श्रीमती नवरत्न,कु एन पटेल, श्रीमती डी नवरत्न, श्री एम एल सिदार,एल दास भारद्वाज के विशेष योगदान रहा।