हाईकोर्ट के निर्देश के तहत आज से 18+ के सभी वर्गों को लगेगी वैक्सीन.

राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो चीफ-9691067366

हाईकोर्ट के निर्देश के तहत आज से 18+ के सभी वर्गों को लगेगी वैक्सीन.

तखतपुर- छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए,प्रशासन के मार्गदर्शन में 18+ के सभी वर्गों के लोगो का टीकाकरण किया जा रहा है।नगर पालिका तखतपुर द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सास्कृतिक भवन में टीकाकरण केंद बनाया गया है।जिसमे अंत्योदय,बीपीएल कार्डधारियों और एपीएल कार्डधारियों हेतु विशेष व्यवस्था किया गया है।

(कोरोना का टीका लगवाते पत्रकार राजेश सोनी)

इसके लिए हितग्राहियों को आधार कार्ड और राशन कार्ड लाना अनिवार्य किया गया है।

स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के मीडिया प्रभारी राजेश सोनी द्वारा लोगों से अपील किया गया की 18+ वर्ष की आयु वाले समस्त हितग्राही शासन के निर्देशानुसार निःशुल्क कोविड 19 वैक्सीन लगवा कर,टीकाकरण को सफल बनायें। इसके लिए तखतपुर स्थित सास्कृतिक भवन में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।जहाँ क्षेत्र के लोग युक्त स्थल पर 11 बजे से 5 बजे तक जाके वैक्सीन लगवा सकते है।

राजेश सोनी ने बताया कि सब जगह कॅरोना का कहर जारी है, कई परिवार के लोग संक्रमित हो गए है।ग्रामीण क्षेत्र में कई प्रकार की अफवाह है कि टीका लगने के बाद लोग कमजोर हो जाते है,ऐसा कुछ भी नही है।किसी को भी डरने की आवश्यकता नही है।यह टीका जीवन रक्षक है।इसको लगाने से मात्र हल्का बुखार ही होता है।जो कि सामान्य बात है।कोरोना वायरस से लड़ने के लिए,इसके संक्रमण को खत्म करने के लिए टीकाकरण जरूरी है।सभी तो टीकाकरण स्थल में जाकर,टीका लगवा कर अपने अच्छे नागरिक का कर्तव्य निभाना चाहिए।

समाचार,विज्ञापन इंटरव्यू हेतु संपर्क करें    छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

7389105897

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …