छःग ब्यूरो चीफ पी बैनेट(7389105897)
जिले में 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों में टीकाकरण के प्रति जबरदस्त उत्साह
मुंगेली // कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिले में 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों में टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के प्रति इन आयु वर्ग के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। इसी तारतम्य में कलेक्टर पी.एस एल्मा के मार्ग दर्शन में आज कलेक्टर स्थित मनियारी सभा कक्ष के काॅल सेेटर में कार्यरत् अधिकारी-कर्मचारियो ने कोविड-19 का टीका लगवाया और सभी वर्गो को मुक्त में टीकाकरण करने के लिए राज्य सरकार के प्रति अभार व्यक्त किया। मनियारी सभा कक्ष में कोविड-19 के टीका लगवाने वाले अधिकारी-कर्मचारियो ने कहा कि टीकाकरण के प्रति जो अनावश्यक भ्रांति है। उसको वे अस्वीकार करते हुए कोरोना टीका पर भरोसा जताया और अपने परिवार को भी टीका लगवाने हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त किया।