कैसे थमेगा कोरोना संक्रमण,जब टीकाकरन करने में की जा रही है लापरवाही…..मामले की जांच किया जाएगा-प्रमोद महाजन सीएमएचओ बिलासपुर….

राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो चीफ 9691067366….

कैसे थमेगा कोरोना संक्रमण,जब टीकाकरन करने में की जा रही है लापरवाही…..मामले की जांच किया जाएगा-प्रमोद महाजन सीएमएचओ बिलासपुर…. 

टीकाकरण के बाद पैरासिटामोल टेबलेट भी नही दिया जा रहा…टीकाकरण के 10 दिन बाद भी sms नही आ रहा।

सास्कृतिक भवन में एक ही छत के नीचे,कॅरोना जांच और टिकाकरण….

बीपीएम तखतपुर केशर सिंग- टिकाकरण केंद्र में दवाइया दिया जा रहा है।राशन कार्ड में दूसरा वैक्सीन अंकित है,इनकी जानकारी नही है।

तखतपुर- बिलासपुर जिले में वैश्विक महामारी के बचाव के साधन जुटाए जा रहे है।मास्क सेनेटाइजर के उपयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की जा रही है।कलेक्टर और एसडीएम स्वयं शहरी एवं मैदानी इलाकों में भ्रमण कर कोविड सेंटरों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। लेकिन तखतपुर में संचालित टीकाकरण केंद्र जिसके कंधे पर इस महामारी से ग्रसित व्यक्ति के बचाव करने का जिम्मा है,उसके द्वारा भारी अव्यवस्था देखने को मिल रहा है। जो जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही को उजागर करता है।टीकाकरण के लिए तखतपुर शहर में अलग अलग वर्ग के हिसाब से केंद्र बनाया गया है।जिसमे मंडी चौक स्थित पुराना कन्याशाला स्कूल में भी केंद्र बनाया गया।जिसमें हितग्राही अपना पहचान पत्र दिखा कर टीका लगवा रहे है।11 मई मंगलवार को सुबह टीकाकरण केंद्र खुलने के निर्धारित समय बीपीएल लाभार्थी टीकाकरण केंद्र पहुचे।जहाँ कार्डधारियों को कोविशिल्ड वैक्सीन लगाया गया है लेकिन उनको जानकारी के तहत उनके कार्ड में कोवैक्सीन  लगाए जाने की सूचना एवम जानकारी अंकित किया गया है,टीकाकरण के बाद हितग्राहियो को पैरासिटामोल की भी टेबलेट नही दिया जा रहा है।और न ही बुखार आने पर रोक थाम की जानकारी दिया जा रहा है।यह स्थिति तखतपुर सास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही दर्शाता है।

भाजपा नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन और पार्षद कोमल सिंह ठाकुर द्वारा,तखतपुर स्वास्थ्य विभागकी लापरवाही को ज्ञापन के माध्यम से तखतपुर अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार के संज्ञान व कार्यवाही हेतु ज्ञापन दिया गया।

ईश्वर देवांगन द्वारा युक्त लापरवाही को उजागर करते हुए कहा कि तखतपुर स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही से मानव जीवन के स्थास्थ्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है।कोविशील्ड टीका Astrazeneca chAd0x1 फार्मूला के तहत तैयार किया गया है जो उपरोक्त दिनांक को कन्याशाला शिविर में ऊक्त अंकित फार्मुला के वायल से टीका लगाया गया है जो स्पष्ट प्रतीत होता है कि उक्त दिनांक में लोंगों को लगा टीका कोविशील्ड है जबकि बीपीएल राशन कार्ड धारियों के राशन कार्ड में कोवैक्सीन टीका लगाये जाने की जानकारी अंकित किया गया है। इस प्रकार की अव्यवस्था शासन प्रशासन की घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है तथा नागरिको के स्वास्थ्य की गंभीर क्षति की आशंका है।हितग्राही परिवारो को लगाये गये टीके के संबंध में सही जानकारी रजिस्टर में दर्ज मोबाइल नबर के आधार पर राशन कार्ड पुनः मंगवाकर कोवैक्सीन के स्थानपर कोविशील्ड अंकित किया जावे तथा आमजनो को टीकाकरण से संबंधित अधिकृत सूचनाजारी करने,नियमित रूप से विभागीय पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने एवं लगाये जा रहे टीके कीसही जानकारी देवे।

समाचार,विज्ञान, इंटरब्यू हेतु संपर्क करे 

आइएसबी 24 न्यूज़ छःग ब्युरो चीफ पी बेनेट ,,7389105897

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …