छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में जिले के 14 हजार 332 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण
मुंगेली// छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल के हाईस्कूल 10वीं बोर्ड 2021 का परीक्षा परिणाम आज प्रातः 11 बजे प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आनलाईन जारी किया गया। इस परीक्षा में जिले के 14 हजार 575 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये। इनमें से 14 हजार 332 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
मुंगेली जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी. भारद्वाज ने आज यहां बताया कि हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के लिए इस वर्ष जिले के 14 हजार 694 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इनमें 7 हजार 230 बालक और 7 हजार 464 बालिकाएं शामिल है। जिसमें से 119 परीक्षार्थियों के परीक्षा फार्म अपात्र होने के कारण निरस्त किये गये। शेष 14 हजार 575 पात्र परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इनमें 7 हजार 168 बालक एवं 7 हजार 407 बालिकाएं शामिल हैं। सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये। इस तरह परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 14 हजार 332 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 143 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी तथा एक सौ परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। प्रथम श्रेणी में 6 हजार 991 बालक और 7 हजार 341 बालिकाएं, द्वितीय श्रेणी 102 बालक तथा 41 बालिकाएं और तृतीय श्रेणी में 75 बालक व 25 बालिकाएं उत्तीर्ण हुई। इस वर्ष कोविड 19 महामारी के कारण 10वीं बोर्ड की परीक्षा निरस्त करते हुए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जो परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होंगे उन्हें आगामी परीक्षा में श्रेणी सुधार हेतु सम्मिलित होने की पात्रता होगी।