राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो चीफ-9691067366
मेधावी छात्र हुए सम्मानित,प्रवीण्य सूची में स.शि.म तखतपुर का नवम स्थान….
बिलासपुर– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 10वीं 12वीं के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।निवास कार्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के वर्चुअल कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2019 एवं वर्ष 2020 की 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं सहित उनके पालकों और शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दिया गया।
इसी कड़ी मे वर्चुअल माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त मेधावी भैया,बहनों को संबोधित करते हुए,कुछ बच्चों से चर्चा भी किया गया।जिले के कलेक्टर महोदय द्वारा सभाकक्ष में मुख्यमंत्री जी से वर्चुअल जुड़कर ऐसे भैया बहनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें सरस्वती उच्च.माध्यमिक विद्यालय तखतपुर के छात्र राकेश कौशिक (हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2020 में प्रवीणय सूची में नवम स्थान ) शामिल हुए।इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बच्चों के अकाउंट में 150000 ₹ पुरस्कार स्वरूप राशि जमा करने की बात भी कही गई।अंत में सभी भैया,बहनों को बधाई दिए गए।
इस अवसर पर डॉ श्याम कुमार जायसवाल (अध्यक्ष), भागवत प्रसाद पाण्डेय (सचिव), श्रीमान अनिरुद्ध द्विवेदी (कोषाध्यक्ष),विजयेन्द्र देवांगन (प्राचार्य),सुरेंद्र यादव (प्रधानाचार्य) सहित समस्त आचार्यो ने शुभकामनायें देते हुए मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना किया गया।
समाचार, विज्ञापन, इंटरव्यू हेतु संपर्क करे
आइएसबी 24 न्यूज़ छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 8389105897