छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
बिलासपुर- रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25- 26/03/2021 के दरम्यानी रात मदन पुर मोड़ रतनपुर बिलासपुर मुख्यमार्ग पर 06 युवकों द्वारा रास्ता रोककर 03 ट्रकों में तोड़फोड़ एवं मारपीट करते हुए ड्राइवर एवं खलासियों से 12500 रु लूट लिया गया ,जिसका अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था जिसमे 5 आरोपी रितिक पांडेय, आकाश कौशिक,चन्द्रमणि प्रेमी, विकास उर्फ विक्की दुबे,जय कुमार कोसले, को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका था तथा घटना दिनांक से 01 मात्र आरोपी ओमकेश गौतम फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए मुखबीर लगाये गये थे।आज दिनाँक 25/05/2021 को थानां प्रभारी हरविंदर सिंह व हेमंत सिंह की टीम ने मदन पुर गांव में आरोपी के घर मे दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यालय पेश किया गया।
ISB24NEWS Online News Portal

