गृह मंत्री को निजी रिश्तेदार बताकर पड़ोसी को गालीगलौज करने वाले के खिलाफ नेवई थाने में रिपोर्ट दर्ज

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

गृह मंत्री को निजी रिश्तेदार बताकर पड़ोसी को गालीगलौज करने वाले के खिलाफ नेवई थाने में रिपोर्ट दर्ज 

पडोसी के घर में आगजनी गाली गलौज मारपीट कर गृह मंत्री का दिखाता था धौस 

दुर्ग – प्रदेश के गृह मंत्री को बदनाम करने कुछ असमाजिक तत्वों के लोगों के द्वारा साहू जी को निजी रिश्तेदार बतलाकर अपनी धाक बनाने व गृहमंत्री के छवि को बदनाम करने जिधन साहु व उनके दोस्तो के द्वारा रिसाली ग्राम निवासी रुकमणी चतुर्वेदी के छत में जिधन साहू ,छबि लाल साहू के द्वारा अपने घर की छत पर बर्थडे पार्टी मनाने की आड़ में रुकमणी चतुर्वेदी के घर पर आगजनी की गई तथा गंदी गंदी अश्लील गाली गलौज किया गया, चप्पल से उठाकर मारने की कोशिश की तथा अपने आप को मंत्री के रिश्तेदार बताकर इन्हें उठवाने की धमकी दी गई तथा जान से मारने की धमकी दी है रुकमणी साहू के द्वारा इसकी सूचना 25 /5/ 2021 की मध्य रात्रि 11:00 बजे छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ )गीतेश्वरी बघेल तथा प्रदेश अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) विजय कुमार देशलहराजी को दिया गया। गीतेश्वरी बघेल द्वारा तुरंत कार्यवाही की गई उन्होंने नेवाई थाना के टीआई भावेश साव को  तुरंत सूचना प्रदान किया तथा 112 इमरजेंसी नंबर पर फोन करके रुख्मनी चतुर्वेदी को सहायता पहुंचाय गया। आगजनी में रुकमणी चतुर्वेदी जी के  5 साल के जरुरी कागजातो की क्षति हो चुकी है, जिसका जिक्र उन्होंने  गितेश्वरी बघेल जी से किया था ।आज सुबह 26/5/ 2021 को सुबह 11:00 बजे राष्ट्रीय मानव अधिकार की संपूर्ण टीम ने घटनास्थल पर दबिश दी टीम में गीतेश वरी बघेल प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) छत्तीसगढ़, विजय कुमार देश्लहरा प्रदेश अध्य्क्ष(युवा प्रकोष्ठ)ओम बाई साहू जिला अध्यक्ष (दुर्ग ),केशव चंद्राकर संगठन प्रभारी( दुर्ग)नीलमणि देवांगन कानूनी सलाहकार( दुर्ग)यादव सर(दुर्ग) पुनित राम सेन संगठन प्रभारी(छ.ग.)थे। जिन्होंने पीड़िता के साथ जाकर नेवाई थाना में संपूर्ण घटनाओं की सूचना प्रदान की और पीड़िता को न्याय दिलाने की कोशिश की। समय-समय पर हमारे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ)विजय कुमार देशलहराजी ने हमारा मार्गदर्शन किया। हमारे (संगठन प्रभारी छ.ग.)पुनीत राम सेन, टिकेश्वर मिश्रा( प्रदेश अध्यक्,पुष्पेंद्र कुमार देश्लहरा (अनुशासन मंत्री),  केशव चंद्राकर (संगठन प्रभारी(दुर्ग)),ओम बाई साहू(जिला अध्यक्ष(दुर्ग)), निलमणि देवान्गन्ं  कानुनी सलाहकार(दुर्ग),गीतेश्वरी  बघेल प्रदेश अध्यक्ष (महिलाप्रकोष्ठ)आदि के नेतृत्व में पीड़िता को न्याय दिलाने का प्रयास किया। नेवई थाने पर आज रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आरटीआई जागरूकता संगठन के समस्त पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का निडर होकर निर्वहन कर रहे हैं और समय-समय पर नागरिकों को सहायता पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं हमें अपने संगठन पर गर्व हैं ।    

प्रदेश अध्यक्षा-गीतेश्वरी  बघेल

प्रदेश अध्यक्ष- टीकेश्वर मिश्रा

प्रदेश अध्यक्ष(यूवा प्रकोष्ठ)- विजय कुमार देश्लहरा

अनुशासन मंत्रि- पुष्पेंद्र कुमार देश्लहरा

संगठन प्रभारी- पुनित सेन

दुर्ग जिला प्रभारी- केशव चंद्रा कर 

दुर्ग जिला अध्यक्ष- ओम बाई साहू

कानुनी सलाह कार- नीलमणि देवांगन

 जिला महासचिव- यादव  सर उक्त सभी सदस्यों के सहयोग से नेवई थाने में अश्लील जाति गत गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए उठवा देने तथा झुठे केस मे फसवा देने वाले के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराया गया जहा आहत पक्ष ने संगठन के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष पार्षदों का सूची जारी

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के …