राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो चीफ-9691067366
चोरी और लूट के जेवर बिक्री करने वालो पर थाना सिविल लाइन की बड़ी कार्यवाही।
बिलासपुर– जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि लूट,चोरी,आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाएं और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करें। लोगों के जान माल की सुरक्षा के लिए भी अधिकारियों से अपने अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने व संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखने के आदेश दिए।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर)उमेश कश्यप,व नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में जिले में हो रहे चोरी के अपराध पर अंकुश लगाने,क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया था।
मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेन्द्र स्वर्णकार के द्वारा टीम बनाकर रवाना हुए थे कि सूचना मिला कुछ लोग चोरी का जेवर बिक्री करने के फिराक में ईदगाह चौक के पास घूम रहे है।तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के बाद,मुखबिर के बताए निशानदेही पर,घेराबंदी कर 3 संदेही आरोपी और एक खरीददार को पकड़ा गया।जिनसे पूछताछ करने पर थाना बलौदा,जिला जांजगीर चापा क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देना,कबूल किये।उनके कब्जे से भारी मात्रा में चांदी के जेवर वजनी करीबन 5172 ग्राम किमती 352050 रूपये ,नकदी नकद 4000 रूपये व 03 नग मोबाईल एवं अन्य समान किमती करीबन 376050 रूपये जप्त कर गिरफ़्तार किया गया।जिन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
आरोपी–
1 इकबाल मोहम्मद पिता यासव मोहम्मद उम्र 22 साल निवासी खम्हरिया
थाना सीपत जिला बिलासपुर
2 छोटू केवट उर्फ छोटकू पिता बोर्रा केवट उम्र 27 साल निवासी बलौदा थाना बलौदा
जिला जांजगीर चांपा
3 सुनील राठौर पिता व्यास नारायण राठौर उम्र 21 साल निवासी बेलपहरी
थाना हरदीबाजार जिला कोरबा
4 संतोष नेताम पिता बुधियार नेताम उम्र 42 साल निवासी सिलपहरी थाना सिरगिट्टी बिलासपुर
उपरोक्त कार्यवाही में-
थाना प्रभारी सुरेन्द्र स्वर्णकार, उनि मनोज पटेल, उनि संजय बरेठ,सउनि अवधेश सिंह ,अरविन्द सिंग,कुवर साय पैकरा,अरविन्द तिग्गा, सरफराज खान,संजीव जांगडे,जय साहू,विकास यादव, देवेन्द्र दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
केवल सच के साथ
अपने आसपास के तमाम खबरें पोर्टल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित करने संपर्क,, छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897