स्वर्णकार युवा क्रांति मंच का चतुर्थ स्थापना दिवस:स्थापना दिवस पर तखतपुर स्वर्णकार समाज ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश।

राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो चीफ- 9691067366

स्वर्णकार युवा क्रांति मंच का चतुर्थ स्थापना दिवस:स्थापना दिवस पर तखतपुर स्वर्णकार समाज ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सोनी जी का जन्मदिवस व स्थापना दिवस पर मंदिर में पूजा अर्चना किया गया।

महिला सशक्तिकरण,समाज के उत्थान के लिए हुई थी,स्वर्णकार युवा क्रांति मंच की स्थापना……

तखतपुर– समाज मे व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को मिटाने स्वर्णकारों में आर्थिक,सांस्कृतिक, शैक्षणिक,सामाजिक विकास के उद्देश्य हेतु संकल्पित राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सोनी के द्वारा चार वर्ष पूर्व आज ही के दिन 29 जून को स्वर्णकार युवा क्रांति मंच की स्थापना की गई थी व समाज को एकता,आपसी सदभाव और संगठन की मजबूती पर बल दिया गया था।आज समाज मे संगठन की जो सक्रियता दिखाई देती है,उन्ही के इच्छा शक्ति के कारण यथार्थ हो सका है।कोरोना गाइड लाइन के नियम-कायदों में शिथिलता के बावजूद,समाजहित मे मंच की ओर से किसी बड़े कार्यक्रम का आयोजन नही किया गया।राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सोनी जी द्वारा मंच के निष्ठावान स्वर्णकार बन्धुओ से चतुर्थ स्थापना दिवस सादगी से मनाने आह्वान किया गया था।

प्रदेश संरक्षक अरुण स्वर्णकार और प्रदेश संगठन मंत्री मोहन सोनी के मार्गदर्शन में चतुर्थ स्थापना दिवस,तखतपुर मे स्वर्णकार समाज द्वारा निष्ठापूर्ण व श्रद्धापूर्वक मंदिर प्रांगण में पीपल और अशोक प्रजाति के पौधरोपण कर पिछले वर्ष की तरह सादगी से मनाया गया,इस अवसर पर बन्धुजनो से अधिक से अधिक पौधरोपण का आग्रह किया गया।जिससे सबको स्वच्छ प्राणवायु उपलब्ध सहित समाज मे स्वच्छ वातावरण का भाव जागृत हो।स्थापना दिवस पर युक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे नारीशक्ति प्रदेश उपाध्यक्षा उषा रमेश सोनी ने कहा कि वृक्षारोपण के पर्यावरणीय लाभ है,पारिस्थितिक संतुलन हेतु वृक्षारोपण परम् आवश्यक है।नारीशक्ति जिला अध्यक्षा गिरिजा देवदत्त सोनी ने कहा कि वृक्ष,सभी जीवजंतु को निःस्वार्थ भाव से आश्रय प्रदान करते है,धूप से सबको राहत देते है।वृक्ष के बिना हम जीवन की कल्पना नही कर सकते,वृक्ष की तरह निःस्वार्थ सेवाभाव से ही समाज उत्थान सम्भव है।बिलासपुर जिला उपाध्यक्ष राजेश सोनी ने कहा कि समाज विकास हेतु कार्यशाला आयोजित कर संगठन में मजबूती लाने प्रयास करने चाहिए साथ ही मंच के प्रति सच्ची लगन और निष्ठा पर बल दिया।बिलासपुर संभाग मीडिया प्रभारी गौतम सोनी ने कहा कि जिस प्रकार गुरु की पूजा की जाती है उसी प्रकार आज प्रकृति को भी गुरु मान कर प्रकृति संरक्षण की शपथ ले और पर्यावरण दोहन को रोके और अधिकाधिक वृक्षारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प ले।स्वर्णकार युवा क्रांति मंच छग के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश विश्राम प्रसाद सोनी ने कहा कि एक सशक्त संगठन ही समाज को विकास की नयी दिशा,मानवीय समन्वय,संस्कृति,संस्कार और नये नये अवसर प्रदान कर सकता है।मुझे विश्वास है,स्वर्णकार युवा क्रांति मंच अपने मूल उद्देश्य मे सफल होते हुए नित नए सोपान की ओर अग्रसर होगा।जिससे स्वर्णकार समाज अवश्य लाभान्वित होगा।

स्वर्णकार युवा क्रांति मंच तखतपुर के निष्ठावान सदस्यों द्वारा,चतुर्थ स्थापना दिवस वृक्षारोपण कार्यक्रम के आयोजन में गौरवपूर्ण सहयोग किया गया जिसमे सर्वश्री शेरसिंग सोनी,मोहन सोनी,देवदत्त सोनी,विश्राम सोनी,पारस सोनी,अमित सोनी,पौरुष सोनी,छन्नू सोनी,रामहरे,दिनेश सोनी,रज्जु सोनी,लक्ष्मीनारायण,लक्ष्मी सोनी(गुड्डू),रामनारायण सोनी,राजेश बुल्ठु सोनी,शेष सोनी,प्रकाश सोनी,चंद्रशेखर सोनी,राकेश(रिंकू),रमेश सोनी,अरविंद सोनी,गोपाल सोनी,इंद्र सोनी,देवेश सोनी,प्रमोद सोनी,ओंकार सोनी,कन्हैया सोनी,संजय सोनी(शिक्षक),तिलक,प्रदीप,मुकेश सोनी,शैलू सोनी,रविकांत सोनी,देवकांत सोनी,शशिकांत सोनी,मुनाउ सोनी,सतीश,प्रहलाद,विक्की,संदीप सोनी,शंकर,मनोज सोनी,श्रवण सोनी,घनश्याम,राजेन्द्र सोनी,राजा सोनी,सालिक सोनी,राजेन्द्र बुटानु सोनी,विजय सोनी,रूप सोनी,पवन सोनी,शिव सोनी,राजू सोनी,बबला,विक्रम,सोमदत्त सोनी सहित नारीशक्ति में शैल देवी सोनी,एस.डी.वर्मा,मंजू सोनी,अमिता सोनी,सोनिया सोनी,ज्योति सोनी,राजेश्वरी सोनी,हेमलता सोनी,विमला सोनी,उमा सोनी,वर्षा सोनी सहित अधिकाधिक संख्या में सम्मानित स्वजन बंधुओ द्वारा मंच के प्रति निष्ठा प्रकट करते हुए स्थापना दिवस मनाया गया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …