छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
बारात में नाचने के विवाद पर से हुये मारपीट में मृतक गौतम वस्त्रकार का इलाज के दौरान हुआ मौत अपराधियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी ( 1 ) मितेश उर्फ सोमू यादव उम्र 22 वर्ष निवासी- चक्राकुंड डीपरापारा थाना – सकरी जिला बिलासपुर नागेश्वर प्रसादयादव पिता मनीराम यादव उम्र 19 वर्ष निवासी- चकाकुंड , थाना – सकरी जिला बिलासपुर ( 3 ) उमाशंकर यादव उर्फ भोलू यादव पिता मोहन यादव उम्र 22 वर्ष सी- चकाकुंड , थाना – सकर ( 4 ) आकाश यादव पिता महेत्तरू यादव उम्र 21 वर्ष निवासी- चकाकुंड , थाना – सकरी जिला बिलासपुर ( 5 ) कौशल यादव उर्फ पूक्कू पिता शिवकुमार यादव उम्र 19 वर्ष 06 माह निवासी- चकाकुंड , थाना – सकरी ( 6 ) हितेश यादव पिता रमेश यादव उम्र 24 वर्ष निवासी- चक्राकुंड , थाना – सकरी जिला बिलासपुर ( छ.ग. ) ( 7 ) विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक
बिलासपुर:- सकरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 03.07.2021 को सूचक मोहन रजक पिता शिव रजक उम्र 27 साल निवासी कृष्णा अस्पताल मंगला चौक बिलासपुर का थाना उपस्थित आकर मर्ग इंटिमेझ्न चाक कराया जिस पर से थाना सकरी में मर्ग क्रमांक 39/21 भादवि कायम कर मृतक गौतम वस्त्रकार उम्र 27 साल निवासी देवरीकला थाना सकरी का मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर वास्ते पोस्टमार्टम हेतु सीम्स अस्पताल बिलासपुर से कराया गया । जो मृतक की मृत्यु आहत को मारपीट से चोट आने से दौरान ईलाज फौत होने से थाना सकरी में आरोपगणो के विरूद्ध धारा 302 , 34 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । दौरान विवेचना ज्ञात हुआ कि ग्राम चकराकुण्ड में आये बारात में नाचने के नाम से विवाद शुरू हुआ था जो सभी आरोपियो द्वारा मृतक को लाठी , एस्बेस्टस सीट के टुकडे एवं हाथ झापड मुक्का लात से मारपीट किये थे । पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध गंभीर प्रकृति की होने से तत्काल आरोपियों की गिरफतारी हेतु आश्यक दिशा – निर्देश देने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी , सागर पाठक द्वारा प्रकरण के 07 आरोपियों को दिनांक 04.07.2021 को गिरफतार कर माननीय न्यायालय वास्ते न्याय हेतु पेश किया गया
उक्त कार्यवाही में एस.बी.एस. परिहार , उमेष उपाध्याय मालिक राम साहू , वीरेन्द्र साहू , , सतीष यादव , उदय पाटले एवं अभिजीत डाहिरे की विशेष भूमिका रही ।