संदेहियो के कब्जे से ₹34 लाख 3 हजार 200 रूपये को पुलिस ने किया जब्त

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

संदेहियो के कब्जे से ₹34 लाख 3 हजार 200 रूपये को पुलिस ने किया जब्त

संदेहियों के पास इन रूपये के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं

संदेहियों के द्वारा मजदूरो को भुगतान कर मजदूरी हेतु राजस्थान ले जाने वाले थे।

  बिलासपुर:- पुलिस से मिली  जानकारी के अनुसार है दिनांक 12.07. 2021 को बिलासपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की वाहन क्रमांक स्कार्पियो सीजी  25 T 5234 में अवैध रूप से नगदी रकम ले जाया जा रहा है इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को दी गई तत्पश्चात  पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार झा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  रोहित कुमार झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा ललिता मेहर के निर्देशन में साइबर सेल एवं हिर्री पुलिस की तत्काल टीम बनाकर तस्दीकी हेतु भोजपुरी नाका में नाके बंदी कर स्कॉर्पियो CG 25 T 5234 को रोका गया जिसमे 06 व्यक्ति बैठे थे । नाम पूछने पर चालक अपना नाम .मनहरण साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र 40 वर्ष निवासी सलिहा थाना सलिहा जिला बलौदा बाजार 

आरोपी गण

. निमिश पटेल पिता उदयराम पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी सलीहा थाना सलीहा जिला बलौदा बाजार 

. गौरी शंकर पिता लक्ष्क्षराम खैरवार उम्र 48 वर्ष निवासी बघमल्ला थाना सलैहा जिला बलौदा बाजार

. मुन्ना लाल पिता पिता राधेश्याम साहू उम्र 28 वर्ष निवासी बम्हनी थाना बसना जिला महासमुंद

. रुखमन नायक पिता श्यामसुंदर नायक उम्र 39 वर्ष निवासी पंडरीपानी थाना बसना जिला महासमुंद

 त्रिपाल पटेल पिता श्यामलाल उम्र 40 वर्ष निवासी नवागढ़ी हेलो बस में जिला महासमुंद के वाहन में बैठे थे । 

जिनके कब्जे से रकम 34 लाख 3 हजार 200 रूपये मिला जिन्हें उक्त रकम का स्रोत बताने हेतु नोटिस देने पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए मौके पर धारा 102 जा. फौ. मैं जप्त किया गया जिसे वैधानिक कार्रवाई हेतु आयकर विभाग को सौंपा गया है मामले में जांच जारी है!

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …