छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
जिले के विकास खण्ड लोरमी और पथरिया में भी की जाएगी पोषण पुनर्वास केंद्र की स्थापना
मुंगेली/ कलेक्टर अजीत वसंत ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्हांेने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और निराकरण के संबंध में संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने बच्चो में पोषण की कमी से निपटने के लिए स्थापित पोषण पुनर्वास केंद्र के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि बच्चो में पोषण की कमी से निपटने के लिए जिला चिकित्सालय मुंगेली में पोषण पुनर्वास केंद्र का स्थापना की गई है। इसके अलावा अब विकास खण्ड लोरमी और पथरिया में भी पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) की स्थापना की जाएगी। जहां कुपोषित बच्चों को डाॅक्टरों की सलाह के अनुसार उनके खान-पान पर विशेष ध्यान रखकर उन्हे निर्धारित अवधि में सुपोषित किया जाएगा। इस हेतु उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने खरीफ फसल हेतु किसानों के लिए रासायनिक खाद के उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने डबल लाॅक में भण्डारित रासायनिक खाद को सहकारी समितियों में भेजने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने कहा कि गौपालको से गोबर खरीदी का कार्य नियमित रूप से करने के निर्देश दिये और खरीदी गई गोबर की मात्रा, भुगतान आदि कार्य को मोबाईल एप्स में दर्ज करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को उमंग और हर्षोल्लास वातावरण में मनाने के संबंध में की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्होने इस संबंध में दिये गये दायित्वों को निर्धारित अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने मुख्यमंत्री वृक्षा रोपण प्रोत्साहन योजना के तहत धान की फसल के बदले वृक्षारोपण, ग्राम पंचायतों के पास उपलब्ध राशि से वाणिज्यिक वृक्षारोपण और संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के पास उपलब्ध राशि से वाणिज्यिक वृक्षारोपण के प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों के भी जानकारी प्राप्त की और लंबित राजस्व प्रकरणों को निराकृत करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने स्कूली बच्चों के लिए जारी जाति प्रमाण पत्र की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास, वनमण्डाधिकारी रामअवतार दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनील सोनी सहित सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।