छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
मुंगेली:-संकुल केंद्र जरहागांव में संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड के तहत टी एल एम का प्रर्दशन संकुल जरहागांव, बरेला,सेमरचुवा , का आयोजन किया गया ,
जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली ,एंव विकास खंड शिक्षा अधिकारी मुंगेली के निर्देशानुसार सभी शिक्षकों को टी एल एम का निर्माण कर शाला में अध्यापन के दौरान अध्यापन कार्य को सरल,सहज,एंव रोचक बनाने के लिए किया जाता है , जिससे छात्रों को किसी भी प्रकरणों को सरल तरीके से समझाया जा सकता है , कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती आर डाहिरे प्राचार्य शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल जरहागांव ने , उपस्थित शिक्षकों को सहायक शिक्षण सामग्री का निर्माण कर अपनें कक्षा में नियमित उपयोग करने की बात कही , व वृक्षमित्र योजना को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया, तीनों संकुल के शासकीय प्राथमिक शाला 12, एंव पूर्व माध्यमिक शाला 4 कुल 16 शालाओं के शिक्षकों ने सहायक सामग्री निर्माण कर प्रर्दशन किया
,अधिकांश शिक्षकों ने बच्चों के स्तर के अनुरूप सामाग्री तैयार किया था , उपस्थित शिक्षकों ने अपने अपने टी एल एम का प्रस्तुतीकरण भी किया , गौकरण डिंडोले सी ए सी सेमरचुवा ने सभी शिक्षकों को उच्च कार्यालय से प्राप्त निर्देशों का पालन करने एंव सहायक सामग्री निर्माण कर कक्षा अध्यापन कार्य को बेहतर व रोचक बनाने के लिए प्रेरित किया गया । कार्यक्रम में महेश आहूजा , होनहार वैष्णव , लीना राठौर , अशोक कुमार मिश्रा, लक्ष्मी श्रीवास्तव, सरिता मैडम ,प्रवीण राय ,प्रमिला कश्यप, रामकुमार सारथी, अनुसुइया जायसवाल,संजय जायसवाल, राजेश कुमार द्विवेदी,विजय सेन, रूचिका ध्रुव, पत्रिका पटेल, विजय कुमार निर्मलकर ,मंगल भास्कर,रत्ना गुप्ता, उषा कुमारी, गायत्री ठाकुर , कार्यक्रम का संचालन गौकरण डिंडोले ने किया एंव आभार प्रदर्शन महेश आहूजा के द्वारा किया गया