महिला एवं बाल विकास विभाग मुंगेली के द्वारापोषण अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न गतिविधियों का हो रहा संचालन

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

पोषण अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न गतिविधियों का हो रहा  संचालन

पौष्टिक सब्जियां, फलदार पौधे घर और बाड़ियो में किया जा रहा रोपण

मुंगेली // महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आज यहां बताया की पोषण अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर के चाौथे दिन अर्थात् 04 सितंबर 2021 को महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन संचालित एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं मुंगेली, मुंगेली 02, लोरमी, लोरमी 02 एवं पथरिया में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया गया। इस अवसर पर पोषण माह के दौरान पौष्टिक सब्जियां, फलदार पौधे को घर की बाड़ियों, सामुदायिक बाड़ियों एवं खाली पड़ी भूमियों में रोपण के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूल भवनों, शासकीय भवनों में तथा नगरीय क्षेत्रों के घरों की छत पर पोषण वाटिका निर्माण हेतु प्रोत्साहित किया गया। गौरतलब है कि विगत 03 सितम्बर 2021 को भी उपरोक्त गतिविधियों के साथ ही कोरोना वायरस (कोविड-19) के बचाव हेतु जागरूकता प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग, आयुष विभाग, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग एवं जिले की समस्त पर्यवेक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सराहनीय सहयोग निरंतर किया जा रहा है। 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों का सम्मान

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों …