ट्रक के सामने का ग्लास तोड़ कर डुप्लीकेट चाभी का इस्तेमाल कर ट्रक चोरी कर भागा था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

तिवारी पेट्रोल पंप सिरगिट्टी के पास से देर रात चोरी हुई थी ट्रक,कोरबा के हरदीबाजार से बरामद हु गाड़ी

आरोपी ने ट्रक के सामने का ग्लास तोड़ कर डुप्लीकेट चाभी का इस्तेमाल कर ट्रक चोरी कर भागा था आरोपी

3 सदस्यीय पुलिस टीम ने तत्काल पीछा कर ट्रक बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया

आगे भी अवैध गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी

नाम आरोपी-अर्जुन पाटले पिता फिरतु राम पाटले उम्र 30 वर्ष निवासी बलौदा जिला जांजगीर  चापा 

 बिलासपुर:- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी वीरेंद्र सिंह पिता जय सिंह निवासी भवानी नगर सिरगिट्टी ने प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि उसकी 10 चक्का ट्रक वाहन क्रमांक CG 10 A 9911 दिनांक 07.09.21 के दरम्यानी रात किसी अज्ञात चोर द्वारा तिवारी पेट्रोल पम्प के पास से सामने का कांच तोड़कर किसी मास्टर चाभी से गाड़ी चोरी कर लिया गया है,,सूचना पर थाना सिरगिट्टी में अपराध क्रमांक 484/2021 धारा 379 भादवी पंजीबध्द किया गया तथा घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दे कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 3 सदस्यीय पुलिस टीम प्रारंभिक साक्ष्य के आधार पर कोरबा की रवाना की गई जहां देर रात हरदीबाजार(कोरबा) रोड में सुनसान जगह पर ट्रक खड़ी मिली ट्रक के अन्दर तलाशी करने पर कोई भी व्यक्ति नही मिला तब पुलिस टीम वहां छिपकर इंतजार करने लगी भोर में तकरीबन 05 बजे एक व्यक्ति ट्रक के पास आया तथा सावधानी से आसपास देखते हुए ट्रक में बैठने लगा तब पास छिपी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उस व्यक्ति को पकड़ा पूछताछ पर उसने अपना नाम अर्जुन कुमार पाटले पिता फिरतु राम पाटले उम्र 30 वर्ष निवासी थाना बलौदा जिला जांजगीर चाम्पा बताया जिससे थोड़ी सख्ती से पूछताछ करने पर ट्रक चोरी करना बताया आरोपी के कब्जे से चोरी गयी ट्रक की जप्ती की गई साथ ही आरोपी को धारा 379 के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया

             उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल शाह प्राधान आरक्षक अशोक कश्यप आरक्षक रंजीत खलखो,,मिथलेश सोनी की सराहनीय भूमिका रही

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …