छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
कलेक्टर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना समिति की बैठक आयोजित
दिये आवश्यक निर्देश
मुंगेली // विमुक्त बाल श्रमिकों का पुनर्वास हेतु कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर वसंत ने विमुक्त बाल श्रमिकों का पुनर्वास के सम्बंध में कई गई कार्यों की विस्तार पूर्वक समीक्षा की।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री वसंत ने डिस्ट्रीक्ट प्रोजेक्ट सोसायटी एग्जीक्यूटिव कमेटी का गठन, बाल श्रमिको के चिन्हाकन, बाल श्रममिक बेसलाईन सर्वेक्षण, टास्क फोर्स का गठन, बालक एवं कुमार श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 के अंतर्गत दर्ज अभियोजन के प्रकरण, बाल श्रमिक पुनर्वास, बाल श्रमिक विशेष प्रशिक्षण केंद्र, बाल कुमार श्रमिकों का काउन्सलिंग, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 अंतर्गत जनसूचना अधिकारी एवं अपीलीय प्राधिकारी की नियुक्ति तथा जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति के गठन आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में श्रम पदाधिकारी श्रीमती श्रद्धा केशरवानी ने राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना समिति के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त सुश्री शिल्पा साय, जिला कोषालय अधिकारी रूपेश पाठक उपस्थित थे।