छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
राष्ट्रीय पोषण माह के द्वितीय सप्ताह के दौरान पोषण हेतु समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषाहार एवं योग के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
मुंगेली // महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति अभिलाषा बेहार ने आज यहां बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 2021 के द्वितीय सप्ताह के दौरान पोषण हेतु योग और आयुष थीम के अनुसार जिले के सभी पांच बाल विकास परियोजनाओं के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषाहार एवं योग के विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे है। इसी सिलसिले में आज 13 सितम्बर को बच्चों एवं महिलाओं के लिए ऑनलाईन लघु अवधि के प्रशिक्षण के अलावा गर्भवती, शिशुवती, किशोरी बालिकाएं और बच्चों को योगाभ्यास कराया गया। जिसमें योग विभिन्न आसनों यथा शीतली प्राणायाम, स्कन्ध चक्र, नाड़ी शोधन, नौकासन, मकरासन इत्यादि के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। गर्भवती एवं शिशुवतियों को विशेष तौर पर लाभकारी आसन बताया गया। गौरतलब है कि विकासखण्ड लोरमी, मुंगेली की दो-दो एवं पथरिया की एक बाल विकास परियोजनाओं के आंगनबाड़ी केंद्रो में आने वाले हितग्राहियों को योग की आदत विकसित करने, उत्तम स्वास्थ्य लाभ हो इसे ध्यान में रखते हुए योग एवं पोषण संबंधित जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम श्रीमती मृदुला ऋषि, सुधाराय बनर्जी, बजरंग शाण्डेय परियोजना अधिकारियों के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आयुष विभाग के मैदानी अमलो के साथ ही विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधि के अलावा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।