छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
खुले स्थान में खड़े वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाशतीन आरोपियों से 5 नग बैटरी एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त
तख़तपुर:- पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक झा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा निमिषा पांडे के नेतृत्व में टीम गठित कर संपत्ति संबंधी अपराधियों पर अंकुश लगाने संबंधी निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है जिस के परिपालन में कार्य करते हुए सरकंडा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ऐसे गिरोह को पकड़ा गया है जो बिलासपुर शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में खड़े हुए वाहनों के बैटरी चोरी करने का काम करते थे दिनांक 17 सितंबर 19 को थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी थाना सरकंडा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ की प्रभात चौक चिंगराजपारा निवासी दीपक केवट चोरी की बैटरी बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहा है सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर सरकंडा पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दीपक केवट को पकड़ कर पूछताछ किया गया जो अपने साथी अजय वर्मा निवासी चकरभाठा तथा वेद प्रकाश साहू निवासी लक्ष्मी चौक चिंगराजपारा के साथ मिलकर अलग-अलग स्थानों से वाहनों की बैटरी चोरी करना स्वीकार किया दीपक केवट के साथी अजय वर्मा एवं वेद प्रकाश साहू को भी पकड़ कर पूछताछ किया गया जो अपराध करना स्वीकार किए आरोपियों के पास से कुल 5 नग वाहन की बैटरी एवं घटना में प्रयुक्त लाल रंग की प्लैटिना मोटरसाइकिल जप्त किया गया है जप्त बैटरी की कीमत करीब ₹58000 है आरोपियो के खिलाफ धारा 379,34 के तहत कार्यवाही किया गया।
नाम आरोपी:- 1दीपक केवट पिता दिलीप केवट उम्र 19 वर्ष निवासी प्रभात चौक सरकंडा 2अजय वर्मा उर्फ भानु प्रताप निवासी वर्मा मोहल्ला चकरभाठा 3 वेद प्रकाश साहू पिता संतोष साहू 19 वर्ष निवासी लक्ष्मी चौक चिंगराजपारा सरकंडा
संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक परिवेश तिवारी, सहा उप निरी हेमंत आदित्य, आरक्षक बलवीर सिंह, धीरेंद्र ध्रुव, विवेक राय, सत्य प्रकाश , प्रमोद सिंह, अविनाश कश्यप, लगन खंडेकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ISB24NEWS Online News Portal

