तख़तपुर नगर के वार्ड 8 के नगरवासियों ने भगवान विश्कर्मा जयंती धूमधाम मनाये

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

तख़तपुर:-भगवान विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर वार्ड क्रमांक 8 में भगवान विश्वकर्मा मंदिर में वार्ड वासियों के द्वारा विश्वकर्मा पूजन मनाया गया जिसमें विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान से कामना करते हुए सभी वार्ड वासी अधिक संख्या में शामिल रहे कार्यक्रम में विशाल विश्वकर्मा ने कहा भगवान विश्वकर्मा जी सृष्टि के रचयिता है जो की कला और रचना के देवता माने जाते हैं जिनके पूजा अर्चना से भगवान सभी को सद्बुद्धि दे सभी को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भगवान से प्रार्थना किया गया भगवान विश्वकर्मा हम सभी के ऊपर कृपा बनाए रखें

विश्वकर्मा मोहोल्ला के शिव चौरा मंदिर  में स्थापित देव शिल्पी श्री विश्वकर्मा जी की पूजा , हवन कर  प्रत्येक वर्ष धूमधाम से भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती मनाई जाता है, जिसमें सभी मोहोल्ला वासी सपरिवार सम्मिलित होकर विधि विधान से अनुष्ठान करते है और सुख समृद्धि की कामना करते है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्यामू विश्वकर्मा , शरद विश्वकर्मा , मिश्री लाल विश्वकर्मा , विशाल विश्वकर्मा , नारायण विश्वकर्मा , राजा राम विश्वकर्मा ,शुरेश विश्वकर्मा ,शम्भू विश्वकर्मा , संजय विश्वकर्मा , सूर्यकांत सोनी ,सौरभ गुप्ता , पुरषोत्तम गुप्ता ,अजय सोनी,  निर्मल विश्वकर्मा , शाहिल विश्वकर्मा समेत महिलाये एवं समस्त मोहोल्ला वासी उपस्थित रहे

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों का सम्मान

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों …