छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
जिले में दिव्यांगजनों की जांच, उपचार और आवश्यक उपकरण प्रदान करने हेतु प्रत्येंक विकास खण्ड मुख्यालय लगेंगे शिविर
जिला मुख्यालय में 01 नवम्बर को मनाया जाएगा राज्योत्सव
मुंगेली / कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने जिले में विकास और निर्माण कार्यो की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने जिले में दिव्यांगजनों की संख्या, दिव्यांगों की प्रकार आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने कहा कि दिव्यांगजनो को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में उन्होने दिव्यांगजनों की जांच, उपचार और आवश्यक उपकरण प्रदान करने हेतु प्रत्येंक विकास खण्ड मुख्यालय में शिविर आयोजित करने के लिए समाज कल्याण और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये है। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने कोविड-19 के कारण मृत व्यक्तियों के परिजनों अथवा आश्रितों को अनुदान सहायता देने के संबंध में राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश की जानकारी दी। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कोविड-19 से मृत प्रति व्यक्ति के लिए 50 हजार रुपये निर्धारित किए है। जिलें के संबंधित आवेदक निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन संबंधित तहसील कार्यालय में जमा कर सकते है। इस संबंध में कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने सभी तहसील के तहसीलदारो को प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण एवं पंजीयन उपरांत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रेषित करने के निर्देश दिये है। बैठक में कलेक्टर वसंत ने कहा कि जिला मुख्यालय मुंगेली में भी 01 नवम्बर 2021 को राज्योत्सव का आयोजन किया जाएगा। राज्योत्सव का आयोजन केवल 01 दिन का होगा। इस दिन शासकीय भवनों में रोशनी की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागो द्वारा विकास कार्यक्रमों पर आधारित जीवंत प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शालीन होनी चाहिए। स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस संबंध में उन्होने संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर वसंत ने जिले में स्थापित गोठान और वहां पशुधन के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने कहा कि गोठानों के समन्वित विकास के लिए गोठान समिति को पर्याप्त मात्रा में राशि उपलब्ध करायी गई है। उन्होने उपलब्ध राशि का उपयोग गोठानों के समुचित विकास में करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर वसंत ने हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल में स्माॅर्ट क्लास के संबंध में जानकारी प्राप्त की और स्माॅर्ट क्लास के लिए 25 हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों का चयन करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर वसंत ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा शासकीय अस्पतालों को पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध करायी जाती है। उन्होने दवाईयों का समुचित उपयोग भर्ती हुए मरीजों में करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने दवाईयों की उपब्धता और वितरण की रेंडम जाॅच करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने जिला खनिज संस्थान न्यास के अंतर्गत स्वीकृत कार्यो की समीक्षा की। उन्होने जिला खनिज संस्थान न्यास के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यो को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु बारदानों की एकत्रीकरण, चबूतरों की निर्माण एवं जीर्णोद्धार, राजस्व विभाग के अविवादित नामांतरण, बटवारा एवं सीमांकन के लंबित प्रकरणों की जानकारी, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त और निराकृत प्रकरणों आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, सहित सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।