412 नग हाथ घडी, 21 नग चश्मा चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार

छःग ब्यूरो  चीफ पी बेनेट 7389105897

दो आरोपी गिरफ्तार

 412 नग हाथ घडी, 21 नग चश्मा बरामद । कुल कीमती जुमला  ₹27525

नाम आरोपी – 

(1) संदीप बजाज पिता मोहनलाल बजाज उम्र 40 साल निवासी सिंधी कॉलोनी थाना सिविल लाइन बिलासपुर

(2) मनोज नेवदानी पिता धनराज नेवदानी उम्र 36 साल निवासी अर्चना विहार रोड नेहरू नगर थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर

बिलासपुर:- 20/10/21को EIPR इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के जांच अधिकारी मयंक शर्मा  के रिपोर्ट अनुसार कृष्णा ट्रेडर्स वृंदावन परिसर तेलीपारा तथा R.S. ट्रेडर्स वृंदावन परिसर तेलीपारा के संचालक के द्वारा अपने दुकान में फास्ट्रेक एवं टाइटन कंपनी के घड़ी एवं चश्मा के असली उत्पाद के नाम पर नकली सामान की बिक्री किया  जा रहा है की शिकायत एवं सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा तस्दीक हेतु वृंदावन परिसर जाकर उक्त बताएं दुकान पर कृष्णा ट्रेडर्स के संचालक संदीप बजाज पिता श्री मोहनलाल बजाज उम्र 40 साल निवासी सिंधी कॉलोनी के दुकान से EIPR के जांच अधिकारी मयंक शर्मा द्वारा फास्टट्रैक तथा टाइटन कंम्पनी के नकली उत्पादों को चिन्हित करने पर 270 नग हुबहू असली जैसा दिखने वाला फास्ट्रेक कंपनी का नकली हाथ घड़ी कीमती लगभग ₹17550 एवं 21 नग टाइटन कंपनी के चश्मे जैसे दिखने वाला चश्मा कीमती ₹945 मिला जिसे बरामद कर उक्त नकली उत्पादों को रखने एवं बिक्री करने के संबंध में अनुज्ञा पत्र पेश करने का नोटिस दिया गया जो कोई अनुज्ञा पत्र नहीं होना बताया जिसे मौके पर धारा इन 51,63 कॉपीराइट एक्ट के अंतर्गत मुताबिक जप्त किया गया तथा R.S. ट्रेडर्स दुकान में पहुंचा जहां पर मनोज नेवदानी पिता धनराज नेवदानी उम्र 36 साल निवासी अर्चना विहार रोड नेहरू नगर मिला जो अपने आपको R.S. ट्रेडर्स दुकान का संचालक बताया जिन्हें सूचना से अवगत कराया गया उसके बाद जांच अधिकारी मयंक शर्मा द्वारा R.S. ट्रेडर्स दुकान से फास्ट्रेक कंपनी के जैसा दिखने वाला कुल 142 नकली हाथ घड़ी कीमती लगभग 9230 रुपए को जप्त कर थाना लाया गया धारा 51,63 कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष पार्षदों का सूची जारी

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के …