जिला मुख्यालय स्थित बी.आर साव शासकीय उच्च माध्यमिक शाला के प्रागण में 1 नवंबर को एक दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

जिला मुख्यालय स्थित बी.आर साव शासकीय उच्च माध्यमिक शाला के प्रागण में एक दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन 01 नवम्बर को

जिले में स्वीकृत गोठानों और चारागाहो को अतिक्रमण से मुक्त करने के निर्देश 

समय सीमा की बैठक सम्पन्न 

मुंगेली// कलेक्टर  अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने जिले में विकास और निर्माण कार्यो की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि राज्योत्सव 2021 के अवसर पर 01 नवम्बर को जिला मुख्यालय स्थित बी.आर साव शासकीय उच्च माध्यमिक शाला के प्रागण में गरिमामय में वातावरण में राज्योत्सव का आयोजन किया जाएगा। जहाॅ विविध कार्यक्रमों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों द्वारा अपनी शानदार, मनमोहक और शालीन प्रस्तुति दी जाएगी। इस संबंध में उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी और आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने जिले में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा,गरूवा,घुरूवा,बारी योजना के तहत पशुधन के लिए स्वीकृत गोठानों और चारागाहों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि स्वीकृत गौठान और चारागाहों में अतिक्रमण होने के कारण निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है। अतः उन्होने स्वीकृत गोठानों और चारागाहों को अतिक्रमण से मुक्त कर निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने स्वावलंबी गोठान के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने सामुदायिक बाड़ी विकास की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने कहा कि सामुदायिक बाड़ी निर्माण हेतु पानी और फैसिंग होने के बावजूद भी लक्ष्य के अनुरूप सामुदायिक बाड़ी का निर्माण नहीं होने पर अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की और लक्ष्य के अनुरूप सामुदायिक बाड़ी का निर्माण करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की समीक्षा की और उन्होने कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए अण्डा, केला जैसे पौष्टिक आहार देने हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु टीकाकरण कोविशील्ड का 44 हजार 770 डोज उपलब्ध है। उन्होने कहा कि टीकाकरण के संबंध में की गई तैयारियों की जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने कोविड-19 के कारण मृत व्यक्तियों के परिजनों अथवा आश्रितों को अनुदान सहायता प्रदान करने हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण एवं नियमानुसार स्वीकृति आदेश के संबंध में जानकारी प्राप्त की और गठित जिला स्तरीय समिति को नियमानुसार स्वीकृति आदेश जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कानून व्यवस्था की समीक्षा की और कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये। इसी क्रम में उन्होने राजस्व विभाग के अविवादित नामांतरण, बटवारा एवं सीमांकन के लंबित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की और ई-कोर्ट में पंजीकृत समस्त अविवादित प्रकरणों को यथा शीघ्र निराकृत करने तथा रिकाॅर्ड दूरूस्त करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की समीक्षा करते हुए पंजीयन की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की और संबंधितो को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने जाति प्रमाण पत्र, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल में शिक्षकों की भर्ती, विद्याथियों का चयन,  मुख्यमंत्री वृक्षा रोपण प्रोत्साहन योजना, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, महतारी दुलार योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास, वनमण्डलाधिकारी राम अवतार दुबे, संयुक्त कलेक्टर द्वय  तीर्थराज अग्रवाल एवं श्रीमती नम्रता आनंद डोगरें, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …