राज्योत्सव 01 नवम्बर को राज्योत्सव में रहेगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

राज्योत्सव 01 नवम्बर को राज्योत्सव में रहेगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

छत्तीसगढ़ की लोक गायिका सुश्री गरिमा दिवाकर के अलावा स्कूली बच्चों द्वारा दी जाएगी शानदार प्रस्तुति राज्योत्सव में दिखेगी विकास की झलक 

कलेक्टर अजीत वसंत ने लिया राज्योत्सव की तैयारियो का जायजा मंच, बैठक व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों के संबंध में दिये आवश्यक निर्देश 

मुंगेली//  छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के बी.आर साव शासकीय उच्च माध्यमिक शाला  स्थित वीर शहीद धंनजय सिंह स्टेडियम के मैदान में 01 नवम्बर को राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। राज्योत्सव का आयोजन पूर्ण गरिमा के साथ किया जाएगा। राज्योत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। छत्तीसगढ़ की लोक गायिका सुश्री गरिमा दिवाकर के अलावा स्कूली बच्चों और स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा शानदार एवं रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। राज्योत्सव में  38 विभागों द्वारा विकास पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जहाॅ विकास की झलक दिखेगी। इसके अलावा अन्य संस्थानों द्वारा भी अपने उत्पादों की बिक्री या प्रदर्शन के लिए स्टाॅल लगाये जा रहे है। कलेक्टर श्री वसंत ने आज राज्योत्सव की अंतिम तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर श्री वसंत ने विभिन्न विभागों द्वारा विकास पर आधारित लगाई जा रही जीवंत विकास प्रदर्शनी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने कहा कि स्टाॅल राज्योत्सव के गरिमा के अनुरूप होनी चाहिए। उन्होने कहा कि राज्योत्सव में कोविड-19 से सुरक्षा के उपायों को भी फोकस किया जाएगा। नागरिकों के लिए कोविड-19 जाॅच एवं टीकाकरण की व्यवस्था होगी। इसी तरह जिला पंचायत को राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा,गरूवा,घुरूवा,बारी योजना को रेखाकिंत करते हुए स्टाॅल लगाने के निर्देश दिये। महिला एवं बाल विकास विभाग को बच्चों एवं महिलाओं के सुपोषण के लिए पौष्टिक व्यंजनों पर आधारित स्टाॅल लगाने के निर्देश दिये। इसी तरह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जल जीवन मिशन के कार्यो पर आधारित स्टाॅल लगाने के निर्देश दिये जहां जल जीवन मिशन के झलक दिखेगा। कलेक्टर  वसंत ने मंच, बैठक व्यवस्था, बैरिकेटिंग, यातायात व्यवस्था, विद्युत, पेयजल, साफ-सफाई और सजावट आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक  डी. आर आंचला, संयुक्त कलेक्टर  तीर्थराज अग्रवाल, मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  अमित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों का सम्मान

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों …