कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को सुबह 11 बजे से

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को सुबह 11 बजे से 

विभिन्न विभागों के अधिकारी रहेंगे मौजूद समय सीमा की बैठक सम्पन्न 

मुंगेली /  कलेक्टर  अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने जिले में विकास और निर्माण कार्यो की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने आम जनता की मांगों और समस्याओं को हल करने के हेतु की जा रही कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि अब परिसर में प्रत्येंक मंगलवार (शासकीय अवकाश दिवस को छोड़कर) को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया जाएगा। जहां विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक में उन्होने कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्होने कहा कि जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में प्रत्येंक साप्ताह आयोजित समय सीमा की बैठक में कानून व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। उन्होने कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने और संबंधितो को पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित होने की निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने कोविड-19 के कारण मृत व्यक्ति के परिजनों और आश्रितों को दी जाने वाली अनुदान सहायता राशि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और निर्धारित अवधि में अनुदान सहायता राशि उनके खाते में अंतरित करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की समीक्षा करते हुए पंजीयन की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि जिस ग्राम पंचायत में भूमिहीन कृषि मजदूर और पौनी प्रसारी व्यवस्था से जुडे़ लोगों द्वारा एक भी आवेदन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है। ऐसे ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर भूमिहीन कृषि मजदूर और पौनी प्रसारी व्यवस्था से जुडे़ लोगों  को चिन्हाकित कर पंजीयन करने के निर्देश दिये। इसी तरह भूमिहीन कृषि मजदूर और पौनी प्रसारी व्यवस्था से जुडे़ लोगों का पंजीयन हेतु चालू नवम्बर में 02 विशेष शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री वंसत ने कहा कि राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु बारदाना व्यवस्था बनाये रखने हेतु उचित मूल्य दुकानों को माह अप्रैल 2021 से खाद्यान्न वितरण पश्चात् पीडीएस के जूट बारदानों को सुरक्षित रूप से रखने और प्रशासन को उपलब्ध कराने तथा अतिरिक्त अन्य कार्यो हेतु विक्रय नहीं करने के लिए समस्त उचित मूल्य दुकानों के संचालकों को सख्त निर्देश दिये गये है। 50 प्रतिशत से कम बारदाना जमा करने वाले उचित मूल्य दुकानों को निलंबित करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए रिकार्ड दुरूस्तीकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्होने 10 दिन के भीतर रिकार्ड दुरूस्त करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने कहा कि नरवा,गरूवा,घुरूवा,बारी योजना के तहत निर्मित स्वावंलबी गोठानों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और जिले में अधिक से अधिक गोठानों को स्वावंलबी गोठान के रूप में विकसित करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक में स्वीकृत निर्माण कार्यो की जानकारी प्राप्त की और स्वीकृत निर्माण कार्यो को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की समीक्षा की और उन्होने प्रत्येंक कुपोषित बच्चो को पौष्टिक आहार प्रदान कर सुपोषित करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर  वसंत ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत रेस्टोफिटिंग आॅनलाईन निविदाओ, निविदाओं की स्थिति, पाईप लाईन के माध्यम से हर घर जल और विद्यमान पेयजल स्त्रोतो से जल नमूनों के परीक्षण आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये।  बैठक में उन्होने स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल में शिक्षकों की भर्ती, विद्याथियों का चयन,  मुख्यमंत्री वृक्षा रोपण प्रोत्साहन योजना, लोक सेवा गारंटी अधिनियम जैसे अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी  रोहित व्यास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अनिल सोनी, संयुक्त कलेक्टर  नम्रता आनंद डोगरें, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …