छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
बिलासपुर:- पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के विवरण के अनुसार, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आम जनता की समस्याओं को सुनने जनदर्शन लगाये जाने के निर्देश के परिपालन में जिला स्तर पर वरिष्ठ पुलिस पुलिस अधीक्षक यानी शहर आईसीडब्ल्यू पुलिस सिविल लाइन कोतवाली उप पुलिस अधीक्षक , मुख्यालय पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोटा द्वारा अपने कार्यालय में समय प्रात 11:30 से 01:30 बजे तक आम जनता से मुलाकात कर उनकी का निराकरण करने जनदर्शन आयोजित किया जा रहा है
। जिले के लिये निर्धारित के अनुसार आज दिनांक 16.11.2021 दिन मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार झा के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनदर्शन के अंतर्गत आवेदकों की शिकायतें सुनी एवं उनका निराकरण किया गया | जनदर्शन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सुनवाई के लिये कार्यालय में उपस्थित हुये 26 की शिकायतें समझ में सुनी गई तथा शिकायतों का निराकरण किया गया । जय सिंह ग्राम गोरी थाना कोटा के द्वारा उसके पट्टे की भूमि को अनावेदक रामखिलावन के बेचने की शिकायत जनदर्शन में की गई । माना प्रभारी कोटा को एक कर निराकरण करने निर्देशित किया गया । आवेदक कमलेश कुमार साहू रजिस्ट्री नहीं करने व एडवा भूपू सैनिक निवासी उसलापुर के द्वारा जमीन बेचने का एग्रीमेंट कर की रकम वापस नहीं करने की शिकायत की गई है । सिरगिट्टी को आदेशित कर थाना सिरगिट्टी में अपक 03/2021 धारा 420 मा.दं.वि. का प्रभारी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । आवेदक मो . सलीम निवासी कोनी के द्वारा बिरकोना स्थित आवेदकीपर कार्य करने जाने पर अनावेदक के द्वारा वाद विवाद कर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की गई है । थाना प्रभारी को आवेदक की शिकायत पर वैधानिक कार्यवाही कर 07 दिनों में निराकरण के निर्देश दिये गये । आवेदक शिव राही निवासी पारा के द्वारा मगरपारा सुलभ काम्प्लेक्स के सामने अवैध बिजली कनेक्शन लेकर सड़क के किनारे मछली चाय दुकान लगाकर यातायात बाधित करने की शिकायत की गई है । नगर पुलिस अधीक्षक , सिविल लाईन , बिलासपुर को संबंधित विभाग से समन्वय कर कार्यवाही करने व शिकायत का निराकरण 07 दिनों में करने निर्देशित किया गया । आवेदक बुधवारी राम जायसवाल ग्राम नवागांव बिल्हा के द्वारा अनावेदक चित गोविद के विरुद्ध इकरारनामा के बाद रजिस्ट्री नहीं कराने की शिकायत की गई है । आवेदक के साथ इकरार की समय सीमा दिसम्बर 2021 होने के कारण आवेदक को दिसम्बर 2021 तक रजिस्ट्री अनावेदक के द्वारा नहीं करने पर शिकायत प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया । आवेदक मीनल शर्मा के द्वारा इलाहाबाद उ.प्र . के एक युवक के द्वारा धमकी देने की शिकायत की गई है थाना प्रभारी सिविल लाईनद्वारा इस संबंध में अप [ 1256 / 2021 धारा 500 अपराध पंजीबद्ध किया जाकर कार्यवाही की जा रही है । का – आवेदक ओमप्रकाश चतुर्वेदानी द्वारा थाने में उससे अशोभनीय व्यवहार करने की शिकायत की गई है । आवेदक के द्वारा उल्लेखित आरक्षक परिहार के संबंध में वस्तुस्थिति स्पष्ट कर जांच उपरांत कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु थाना प्रभारी , सिविल लाइन बिलासपुर को निर्देशित किया गया है । मंगला निवासी शिनियर सिटीजन के द्वारा मंगला चौक के पास दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर सामग्री रखने के कारण दुकान के सामने वाहनों की पार्किंग के कारण आवागमन बाधित होने की शिकायत की गई । इस संबंध में अति पुलिस अधीक्षक बिलासपुर एवं थाना प्रभारी मंगला यातायात को संबंधित विभाग से समन्वय कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । आवेदकभी अकबर खान थाना सकरी के द्वारा जमीन का सौदा कर रकम प्राप्त करावेदक द्वारा धोखाधड़ी करने के संबंध में बताये जाने पर आवेदक को थाना सिविल लाइन में तत्संबंध में रिपोर्ट करने व थाना प्रभारी सिविल लाईनको वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । आवेदक रामखिलावन साहू एवं महेश साहू निवासी बहतराई के द्वारा अनावेदक छोटू सोनकर के द्वारा आवेदक की निजी भूमि पर बात कब्जा करने की शिकायत की गई है । आवेदक की शिकायत की जांच कर वैधानिक कार्यवाही कर 07 दिवस में निराकरण करने हेतु माना प्रभारी सरकण्या को निर्देशित किया गया है । आवेदिका शीला हरवानी के द्वारा उसके पति के विरुद्ध कुटुम्ब न्यायालय में विचाराधीन धारा 125 ) प्र.श. के प्रकरण में जारी गिरफ्तारी वारंट की तामीली कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया । इस पर तत्काल 01 उनि 01 [ प्र . आर . एवं 02 आरक्षक की टीम गठित कर वारंट तामीली के निर्देश दिये गये । आवेदक दिग्विजय सिंह भारतीय नगर के द्वारा अनावेदक छोटे लाल लोधी निवासी बुवार के विरुद्ध उसके संस्थान में कार्यरत रहकर वसूली की रकम न देकर बुढ़ार चले जाने की शिकायत की गई है । इस पर थाना प्रभारी सिविल लाइन बिलासपुर को 07 दिवस में वैधानिक कार्यवाही कर शिकायत मिराकरण करने के निर्देश दिये गये । ★ आवेदक के द्वारा रायपुर कुटुम्ब न्यायालय द्वारा धारा 125 ( 3 ) द.प्र . के अंतर्गत जारी गिरफ्तारी वारंट प्रस्तुत किया गया , जिस पर वारंटी विप्लव मजूमदार निवासी तखतपुर को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई । उक्त के अतिरिक्त आवेदक राहुल यादव , मुकेश कुमार उपाध्याय , शांति बाई यादव कुमार सूर्यवंशी नीतू सिंह राकेश कुमार पाण्डेय , सुरेश चंद्र पाण्डेय , रामअवतार सिंह , डी . एन . रवि रामस्वरूप तिवारी , मंजूलता पटेल , प्रियंका सिर एवं रंजन वर्मा द्वारा की गई शिकायतें संबंधित थाना प्रभारियों को प्रेषित कर 07 दिवस में वैधानिक कार्यवाही कर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है ।