रात्रि में चोरी के नियत से घर घुसने वाले आरोपी को तखतपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897   

रात्रि में चोरी के नियत से घर घुसने वाले आरोपी को तखतपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार 

 तख़तपुर:-  दिनांक 21.11. 2021 को प्रार्थी सरस्वती कौशिक पिता तुलसीराम कौशिक उम्र 53 साल निवासी ग्राम भिलौनी अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे रात्रि में गांव में राउत नाचा का कार्यक्रम चल रहा था रात्रि करीबन 1:00 बजे आरोपी प्रेमचंद केवट चोरी करने की नियत से प्रार्थी सरस्वती कौशिक के घर में घुसा हुआ था प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा 457 511 ipc पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया की  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमान एसडीओपी  आशीष  अरोरा कोटा के विशेष मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में टीम द्वारा चोरी के नियत से घर घुसने वाले आरोपी को रिपोर्ट के चंद घंटों में गिरफ्तार कर धारा 457,511 के तहत रिमांड पर भेजा गया है

नाम आरोपी – 

प्रेमचंद्र के मात-पिता होरी लाल केवट उम्र 32 साल निवासी ग्राम भी लोनी थाना तखतपुरनाम आरोपी – 

संपूर्ण कार्यवाही  निरीक्षक मोहन भारद्वाज प्रधान आरक्षक गोपाल खांडेकर आरक्षक तरुण केसरवानी, ओंकार सिंह राजपूत का विशेष भूमिका रहा है

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …