वार्ड 10 का नवनिर्वाचित कांग्रेस पार्षद,, कैलाश देवांगन, तख़तपुर नगर अध्यक्ष के लिए प्रबल दावेदार,,

तख़तपुर नगर  में इन दिनों चुनाव मतगणना के  बाद नगर अध्यक्ष के लिए , दोनों पार्टी चेहरे ढूंढ रहे है,, हर कोई  अपनी अपनी पसंद के चेहरे के लिए कयास लगाते नजर आ रहे है,,

कांग्रेस में ,पार्षद कैलाश देवांगन   अध्यक्ष  के लिए  प्रबल दावेदार,,  कैलाश देवांगन ने चुनौती  भरा चुनाव में अपनी प्रतिद्वंदी को हराकर एक  योग्य पार्षद होने की सबूत दिया,, इस दौरान  वार्डवासियों ने अपनी विश्वास जताया,, खास कर देखा जाए तो,, देवांगन समाज का  प्यार ऐसा उमड़ा की दिल खोलकर अपनी अपनी मत ब्यक्त कर पार्षद पद  का   गद्दी पर बिठाया,, यदि नगर अध्यक्ष के पद पर रह कर सेवा करने का मौका देते है तो  यकीनन ,,कैलाश देवांगन  एक  कुशल नेतृत्व कर्ता साबित होगी

पूर्व में उसकी माता जी रामप्यारी देवांगन पार्षद पद पर रही,,उनके कार्यकाल के दौरान ,अनेक विकास के कार्य किया,, जिसका प्रतिफल पुनः उसकी सुपुत्र कैलाश देवांगन को जनता ने विश्वास जताया,, यदि एक सामान्य परिवार का बेटा को अध्यक्ष पद मिलता है तो जनता के लिए  एक सहज अध्यक्ष मिलना,, प्रशन्नता की बात होगी,,

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

मुंगेली प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट  प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन ने ली विभागीय समीक्षा …