मुंगेली जिले के विकासखण्ड लोरमी में कोविड पाॅजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से अधिक

पी बेनेट 7389105897

जिले के विकासखण्ड लोरमी में कोविड पाॅजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से अधिक

विकासखण्ड में संचालित समस्त स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र को 26 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश

मुंगेली// जिले में कोरोना वायरस(कोविड-19) एवं नए वेरियंट ओमिक्राॅन संक्रमण के दृष्टिगत इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए संभावित उपाय अमल में लाया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने जिले के विकासखण्ड लोरमी में कोविड पाॅजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से अधिक होने के फलस्वरूप विकासखण्ड लोरमी में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त विद्यालयों, एकलव्य आदिवासी आवासीय विद्यालय बालक-बालिक छात्रावास तथा आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों को 26 जनवरी 2022 तक के लिए बंद रखने के निर्देश दिए हैं। विकासखण्ड लोरमी में 26 जनवरी तक पाॅजिटिविटी दर कम नहीं होने के स्थिति में शाला और आंगनबाड़ी केन्द्र को बंद रखने की तिथि में वृद्धि की जा सकेगी। कलेक्टर श्री वसंत ने समय-समय पर शासन द्वारा कोविड 19 (कोरोना वायरस) हेतु जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। उन्होने पूर्व की भांति आॅनलाईन कक्षाओं का संचालन तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में सभी श्रेणी के पात्र हितग्राहियों को प्रावधान अनुसार रेडी टू ईट का वितरण, गर्भवती माताओं एवं 3 से 6 वर्ष के बच्चों को टिफिन के माध्यम से गरम भोजन यथावत प्रदान करने, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर निर्धारित मीनू अनुसार गरम भोजन एवं पोषण सामग्री का वितरण यथावत करने, गृह भेंट के माध्यम से स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा तथा सजग अभियान अंतर्गत ईसीसीई गतिविधियां जारी रखने के निर्देश दिए हैं। 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …