पी बेनेट 7389105897
पूर्व मंत्री मनहरण लाल पांडेय की 9वी पुण्यतिथि पर विविध कार्यक्रम की होगी आयोजन
कोरोना योद्धाओं का होगा सम्मान
बिलासपुर। पूर्व मंत्री और सांसद स्व. मनहरण लाल पांडेय की 21 जनवरी को 9वीं पुण्यतिथि है।
उनका पुण्य स्मरण करते हुए कल विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं।
तख़तपुर:-भाजपा कार्यालय तखतपुर में सुबह 11 बजे स्व. पांडेय को नमन करते हुए उनको पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी, साथ ही यहां कोरोना योद्धा के रूप में क्षेत्र की आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मन भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम केमुख्य अतिथि सांसद श्री अरुण साव होंगे और राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय एवं भाजपा के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी विधानसभा के विजयपुर, संकरी, तखतपुर और गनियारी मण्डल के कार्यकर्ता इस अवसर पर शामिल होंगे।उससे पहले बिलासपुर के कल्याण कुंज वृद्धाश्रम में ज़िला भाजयुमो द्वारा सुबह 9 बजे एवं तखतपुर महिला मोर्चा द्वारा दोपहर 1:00 सामुदायिक स्वस्थ केंद्र तखतपुर में फल वितरण किया जाएगा
उक्ताशय की भाजपा महामंत्री श्री प्रदीप कौशिक एवं नैनलाल साहू ने दी।