15 से 18 आयु वर्ग के स्कूली विद्यार्थियों तथा शाला त्यागी बच्चों के लिए द्वितीय चरण का टीकाकरण अभियान 10 फरवरी को

पी बेनेट 7389105897

डीएमएफ मद से ग्राम गोईन्द्री में बनेगा उपस्वास्थ्य केंद्र 

 15 से 18 आयु वर्ग के स्कूली विद्यार्थियों तथा शाला त्यागी बच्चों के लिए द्वितीय चरण का टीकाकरण अभियान 10 फरवरी को 

एनआरसी केंद्र में बच्चों की 80 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश

समय सीमा की बैठक सम्पन्न  

मुंगेली ,,कलेक्टर  अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्हांेने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और निराकरण के संबंध में संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) की शासी परिषद की बैठक में स्वीकृत निर्माण और विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि आम लोगों को गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी तारतम्य में जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) की शासी परिषद की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार जिले के विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम गोईन्द्री में उपस्वास्थ्य केंद्र का भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 12 लाख 76 हजार रूपये स्वीकृत की गई है। उन्हांेने उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के लिए निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने कोरोना वायरस की संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु की जा रही टीकाकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्हंोने कहा कि विगत 3 जनवरी को 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के स्कूली एवं शाला त्यागी बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान का संचालन किया गया था जहां बड़ी संख्या में स्कूली एवं शाला त्यागी बच्चों का टीकाकरण किया गया था। उन्होंने टीकाकरण अभियान में छुटे हुए 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के स्कूली विद्यार्थियों तथा शाला त्यागी बच्चों के लिए द्वितीय चरण का एक दिवसीय टीकाकरण अभियान 10 फरवरी को आयोजित करने के निर्देश दिए। इस हेतु उन्हांेने  वैक्सीन की उपलब्धता और वैक्सीनेटर की उपस्थिति सुनश्चित करने के लिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में उन्हांेने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए संचालित सुपोषित मुंगेली अभियान का सार्थक परिणाम सामने आया है। इसी तारतम्य में कुपोषित बच्चों को 15 दिन के भीतर सुपोषित करने के लिए डीएमएफ मद से विकासखण्ड मुंगेली और लोरमी में पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने वहां संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में बच्चों की 80 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने एनआरसी में भर्ती बच्चों की माताओं को क्षतिपूर्ति के रूप में उनके बैंक खाते में 2250 रूपए की राशि हस्तांतरित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में उन्होंने कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) के ग्राम स्तरीय उद्यमियों (व्हीएलई) द्वारा घर घर जाकर बनाए जा रहे आयुष्मान भारत कार्ड की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जारी आयुष्मान भारत कार्ड की प्रगति पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के कार्य में गति लाने केे निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने  1 दिसंबर से अब तक की गई धान खरीदी के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्होंने धान उपार्जन केन्द्रों में भंडारित धान की सुरक्षा, परिवहन आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने राजीव युवा मितान क्लब के गठन के संबंध में जानकारी प्राप्त किया और उन्होंने नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में राजीव युवा मितान क्लब गठित करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। इसी तारतम्य में उन्होंने अनुविभागीय स्तर पर संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा करने के लिए सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने  बैगा जनजाति के किसानों को जारी वन भूमि अधिकार पत्रक के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में की गई कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने वर्तमान एवं भूतपूर्व पंचायत पदाधिकारियों से लंबित वसूली, डायवर्सन वसूली,जाति प्रमाण पत्र, कोविड-19 टीकाकरण, बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए कमजोर बच्चों के लिए संचालित कोचिंग सेंटर, शिक्षा गुणवत्ता, भू अर्जन तथा स्वावलंबी गौठान, कोविड अनुग्रह सहायता राशि, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, लोक सेवा गारंटी अधिनियम सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री रामअवतार दुबे, संयुक्त कलेक्टर  श्री तीर्थ राज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दशरथ सिंह राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोगरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन भगत, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …