पी बेनेट 7389105897
जिले में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के स्कूली तथा शाला त्यागी बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान जारी
आज आयोजित टीकाकरण अभियान में 29 हजार 880 स्कूली एवं शाला त्यागी बच्चों ने उत्साह के साथ लगवाया टीका
मुंगेली/ जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) एवं नए वेरियंट ओमिक्राॅन संक्रमण के दृष्टिगत इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए संभावित उपाय अमल में लाया जा रहा है। इसी कड़ी में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के स्कूली एवं शाला त्यागी बच्चों को भी टीका लगाये जा रहे है। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देश पर आज 10 फरवरी को 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के स्कूली एवं शाला त्यागी बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान का संचालन किया गया। इस अभियान के दौरान 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के स्कूली एवं शाला त्यागी 29 हजार 880 बच्चों ने आज शाम 05.30 बजे तक उत्साह के साथ स्वयं की सुरक्षा और दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन लगवाई। जिसमें जिले के विकास खण्ड मुंगेली के 09 हजार 951., विकास खण्ड लोरमी के 10 हजार 429 और विकास खण्ड पथरिया के 9 हजार 500 बच्चे शामिल है। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया और वहां टीकाकरण हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने टीकाकरण कराने वाले छात्र-छात्राओं से सौजन्य मुलाकात की और टीकाकरण से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी। उन्होने कहा कि जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) एवं नए वेरियंट ओमिक्राॅन संक्रमण के दृष्टिगत इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए संभावित उपाय अमल में लाया जा रहा है। इसी कड़ी में 18 वर्ष व 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों तथा ऐसे व्यक्ति जिन्हे कोविड-19 का दूसरा टीका लगवाये 09 महिने पूरे हो चुके है। ऐसे व्यक्तियों को बूस्टर डोज (प्रिकाॅशन डोज) का टीका लगवाया जा रहा है। इसी तरह विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में आज 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 29 हजार 880 बच्चों का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर उन्होने कोविड-19 सुरक्षा कवच के लिए टीकाकरण से वंचित नागरिकों को भी टीकाकरण कराने की समझाईश दी।