पी बेनेट 7389105897
कलेक्टर अजीत वसंत ने ग्राम सारंगपुर में किया घरेलू नल कनेक्शन के कार्यों का निरीक्षण, कमियों को दूर करने के दिए निर्देश
62 परिवारों को मिल रहा है स्वचछ पेयजल
मुंगेली / जिले में जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन के माध्यम से हर घर को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में विकासखण्ड लोरमी के ग्राम सारंगपुर में 62 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ पेय जल मिल रहा है । कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज ग्राम सारंगपुर का भ्रमण कर घरेलू नल कनेक्शन के कार्यों का निरीक्षण किया और कमियों को दूर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिए। इस अवसर पर उन्होंने हितग्राहियों से रूबरू होते हुए घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल मिलने की जानकारी ली। हितग्राहियों ने बताया कि पहले पानी के लिए काफी दूर जाना पड़ता था। हेण्डपम्प में पानी के लिए लाईन लगाना पड़ता था। इससे महिलाओं को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से घर पर ही स्वच्छ पेयजल मिलने से खासकर महिलाएं काफी खुश हैं।
ISB24NEWS Online News Portal

