तख़तपुर सीएनआई चर्च के पास्ट्रेट कमेटी के कुछ लोगो ने पूर्व खजांची पी भारती बेनेट का किया उपेक्षा से आहत कमेटी अध्यक्ष रेव्ह आशीष वानी से लिखित में कारण जानने सौंपा ज्ञापन
तख़तपुर– सीएनआई चर्च तख़तपुर में पास्ट्रेट कमेटी के कुछ लोगो के द्वारा सक्रिय सदस्य पी भारती बेनेट से सौतेला ब्यवहार किया जा रहा है ,उसे बेवजह मानसिक परेशान किया जा रहा है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसके निजी कामो को लेकर बिना कोई प्रमाण के सामाजिक कमेटी में अनर्गल बात बोल कर छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि उन्हें उपेक्षित कर सके ,आश्चर्य की बात है कि अब मसीही को ही मसीही सताने में कोई कसर नही छोड़ रहे है, पी भारती बेनेट ने अपने ज्ञापन में बताया कि 21.11.2021 पास्ट्रेट कमेटी के समक्ष पास्टर पार्सनेज भवन को किराये से प्रदान करने हेतु कमेटी के नाम आवेदन प्रस्तुत किया था उसके उपरांत पास्ट्रेट कमेटी के लोगों के द्वारा प्रथम आवेदन के आधार पर दूसरे पक्ष को भवन किराये पर दिया गया, किसी कारणवश दूसरे पक्ष द्वारा पार्सनेज भवन नहीं लेने पर दिनांक 26.12.2021 को पुनः निवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया परंतु पास्ट्रेट कमेटी द्वारा पुनः उसके आवेदन को निरस्त करते हुये किसी और को पार्सनेज भवन किराये से दिया है । सी . एन आई चर्च का नियमित सदस्य और पूर्व में पास्ट्रेट कमेटी में खजांची के रूप में अपनी सेवा दे चुका है। रेव्ह . आशीष वानी और समस्त पास्ट्रेट कमेटी से अपना आवेदन निरस्त होने का कारण जानना चाहता है। चूंकि पहला आवेदन निरस्त होने की स्थिति में उसे पार्सनेज भवन को किराया लेने का अवसर मिलना था परंतु किस कारणवश बिना चर्च के मेंबर को प्राथमिकता दिया गया इस लिए लिखित में कारण सहित बताने हतु ज्ञापन सौंपा। गया ।
ISB24NEWS Online News Portal


