पी बेनेट 7389105897
भगवा पहनकर बेटियों ने निकाली भव्य बाइक रैली शोभा यात्रा
तख़तपुर-हिन्दू युवा मंच के तत्वाधान में बाइक रैली देखने उमड़ी नगरवासी जय राम जयघोष से गूंज उठा शहर, केसरिया ध्वज के साथ तख़तपुर मे हिन्दू नववर्ष पर मातृशक्ति द्वारा बाइक रैली का भव्य आयोजन।चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा नव संवत्सर के साथ ही वैदिक नव वर्ष की शुरुआत.भगवा वस्त्र साफा,धारण कर बाइक पर सवार मातृशक्ति में दिखा महिला सशक्तिकरण, मनाया हिन्दू नववर्ष.हिन्दू युवा मंच के तत्वाधान में हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर पर मातृशक्ति बाइक रैली का भव्य आयोजन किया गया।
जिसमे भगवा परिधान पहने बहनों ने हिस्सा लेकर, रैली के माध्यम से शहर परिक्रमा कर नगर को भगवामय कर दिया। पारंपरिक भगवा साड़ी पहने व साफा बांधे,बाइक पर सवार मातृशक्ति स्वरूपा बहनों में जहां महिला सशक्तिकरण दिखा,वहीं दूसरी ओर बहनों द्वारा हिन्दू नववर्ष का इतिहासिक स्वागत भी किया गया।सामाजिक,व्यापारिक,प्रमुखजन व जनप्रतिनिधियों द्वारा जगह-जगह तोरण द्वार लगाकर, पुष्प वर्षा कर,रैली का स्वागत किया गया।इस दौरान कोमल सिंह ठाकुर ने रैली को संबोधित किया और रैली को भगवा झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने कहा कि अपनी ऋषि परंपरा, सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हिंदू नववर्ष का आयोजन किया जा रहा ह
। जिससे हमारी बहनों में अपनी संस्कृति व देशभक्ति की भावना के प्रति समझ विकसित होगा। उन्होने कहा कि बहनों में देशभक्ति की भावना जागृत करना,साथ ही बहनों को संगठित कर उनमें हिंदुत्व की भावना को जगाना ही कार्यक्रम का लक्ष्य है।हिन्दू युवा मंच के तत्वाधान में हिंदू नववर्ष संवत्सरी 2079 शहर में धूमधाम से मनाया गया।सांस्कृतिक भवन से मातृशक्ति बाइक रैली का शुभारम्भ हुवा। इस आयोजित कार्यक्रम में बहने केसरिया ध्वज के तले,राममय वातावरण में केसरिया साफा व भगवा परिधान पहने तथा हाथो में केसरिया ध्वज लहराते हुए,बाइक में सवार मातृशक्ति के जय श्री राम जयघोष से वातावरण गूंज उठा। जिससे उपस्थित जनसमुदाय उत्साहित हो गये। रैली के स्वागत में नगरवासियों ने रास्ते पर फूल बिछा दिए, फूलो की वर्षा किया गया। शहर की सड़कें फूलो से पट गयी, तो वही संपूर्ण शहर केसरिया रंग में रंगा नजर आया। विभिन्न समाज के प्रमुखजनो द्वारा जगह-जगह रैली का भव्य स्वागत किया गया। रैली शहर के चुलघट रोड,तहसील चौक,कन्या हाईस्कूल,पीपल चौक,टिकरीपारा,महाराणा प्रताप चौक,मेन रोड होते हुए पुराना बस स्टैंड,नया बस स्टैंड,जनकपुर,चंडी चौक, होलिका चौक,सदर बाजार से होते हुए रैली पुनः महाराणा प्रताप चौक पहुची जहाँ भारत माता की आरती के साथ रैली का समापन किया गया।
इस ऐतिहासिक भव्य रैली से लोगों में भक्ति,समर्पण,उत्साह का अदभुत संगम देखने को मिला।कार्यक्रम संचालन कोमल सिंह ठाकुर द्वारा किया गया। रैली में हिन्दू समाज के सभी वर्गों ने सहयोग किया जिसमें कोमल सिंह ठाकुर,अजय यादव,अनिल सिंह ठाकुर, ,विशाल विश्वकर्मा,कैलाश जायसवाल है,जीतू ठाकुर,प्रमोद धुरी नोहर सिंह ठाकुर,किशन पांडेय अमन ठाकुर,रोशन ठाकुर,डाकेश कश्यप,राम सिंह ,राजीव शर्मा,राजू सिंह, विक्की यादव,रेमो निर्मलकर ,अविनास ठाकुर शुभम पाण्डेय,नोहर सिंह,हरीश ठाकुर ,केशर ठाकुर,अतुल गुप्ता भुनेश विवेक पाण्डेय रोहन सिंह जुगल पाण्डेय,कृष्ण कुमार साहू ,
अंकित धुरी, गोविंद ठाकुर,युराज ठाकुर,संजु ठाकुर, शुभम पाण्डेय,ॐ धुरी ,रोहित देवांगन,पटेलआदि द्वारा रैली में उपस्थित बहनों का उत्साहवर्द्धन किया गया। नगरवासी द्वारा आयोजन समिति की मुक्तकंठ से प्रशंसा कि गई। इन्होंने किया स्वागतवार्ड क्रमांक 1 महिला समिति ब्लॉक तहसील चौक भाजपा महिला मोर्चा महाराणा प्रताप चौक ABVP परिवार तखतपुरपूज्य सिंधी पंचायत सुभाष नगर महामाया चौक महामाया चौक कांग्रेस पार्टी ठाकुर समाज शीतला महिला मानस मंडली रामनगर टिकरीपारा व्यापारी महासंघ पुराना बस स्टैंड बजरंग नगर व्यपारीसंघ तखतपुर देवांगन समाज चंडी चौक से होली का चौक तक जयजननी दुर्गा उत्सव समिति तमेरपारा मुकेश ताम्रकार सिख समाज गुरुद्वारा के पास,ब्राह्मण समाज महिला संगठन गौरव पथ महाराणा प्रताप कैलाश नगर रोड पर इंद्रजीत सिंह जी मक्कड़ मार्केट के पास मक्कड़ परिवार तखतपुर गुप्ता समाज , बजरंग नगर युवा टीम, अधिक संख्या में हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ता उपस्थित रहे