,राजेश सोनी( बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट)
सिद्ध शक्तिपीठ श्री महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट रतनपुर,आर्थिक मदद देने के लिए सरकार के समक्ष आगे आये। इस मामले में तखतपुर विधायक भी पीछे नहीं है……
बिलासपुर-राज्य सरकार ने कोरोना से मुकाबला करने के लिए जनप्रतिनिधियो से मुख्यमंत्री राहतकोष में सहायता का हाथ बढ़ाने के लिए अपील किया गया था।मुख्यमंत्री के अपील के बाद राहत कोष में दान देने के लिए दानदाताओ की होड़ सी लग गयी है।काफी संख्या में लोग बड़चढ़ कर दान दे रहे है।
प्रदेश की जनता की सहायता के लिए सिद्ध शक्तिपीठ श्री महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट रतनपुर जिला बिलासपुर छग.की तरफ से मुख्यमंत्री सहायता कोष में खाता संख्या-30198873179 में रुपये 5,11,000/- (पांच लाख ग्यारह हजार रुपये) की सहायता राशि sbi शाखा रतनपुर की चेक क्रमांक-200454 दिनाँक 25 मार्च को 2020 को प्रदान किया गया।
माँ महामाया ट्रस्ट के समस्त ट्रस्टियो के सहमति से भारतीय रेड क्रास सोसायटी को 111000/-(एक लाख ग्यारह हजार रुपये) सहायता राशि शाखा रतनपुर की चेक क्रमांक-200455 दिनाँक 25 मार्च 2020 को प्रदान किया गया।तथा माँ महामाया से “सर्वे भवन्तु सुखिनः,सर्वसन्तु निरामया”की प्रार्थना किया गया।
तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ठाकुर ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों में सहयोग करने हेतु,अभिनव पहल किया है तथा कोरोना महामारी से निपटने एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अपना एक माह का मानदेय-110000/-(एक लाख दस हजार रुपये) का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष में समर्पित किया।
तखतपुर गुरुद्वारा कमेटी भी इस पुनीत कार्य में सहभागी बने और मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 21000/-(इक्कीस हजार रुपये) का चेक स्टेट बैंक में जमा कराया गया है।