छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट( 7389105897)
बिलासपुर:-सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता उम्र 21 वर्ष के द्वारा दिनांक 12/4/ 2020 को थाना सरकंडा उपस्थित आकर और आरोपी गजेंद्र कौशल दुखीराम कौशल उम्र 20 वर्ष निवासी बंधवापारा इमली भांठा जोगी आवास थाना सरकंडा जिला बिलासपुर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी द्वारा प्रार्थी विगत 1 माह से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना कर शादी करने से इनकार कर रहा है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 356/ 2020 धारा 376 कर विवेचना में लिया गया गंभीरता को देखते हुए घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल को दिया गया, जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर द्वारा तत्काल आरोपी का पता तलाश कर धरपकड़ करने निर्देश प्राप्त हुए. जिस पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री ओम प्रकाश शर्मा एवं सीएसपी कोतवाली श्री निमेष बरैया के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा शनिप कुमार रात्रे के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की धरपकड़ की कार्यवाही शुरू कर दी. इस दौरान आरोपी को एफआईआरका भनक लगते ही घर से भागने के फिराक में था कि सरकंडा पुलिस द्वारा आरोपी के घर में दबिश देकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ कर थाना लाए और अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया
जिसे दिनांक 13 /4/2020 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है. प्रकरण
की कार्यवाही में थाना प्रभारी शानिप कुमार रात्रे सहायक उपनिरीक्षक शारदा सिंह प्रधान आरक्षक जितेश सिंह आरक्षक
प्रमोद सिंह आरक्षक महिला आरक्षक बबीता श्रीवास की हम भूमिका रही।
ISB24NEWS Online News Portal

