Breaking News

केन्द्रीय राज्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री ने आवास योजना के हितग्राहियों को सौंपी चाबी

ब्यूरो रिपोर्ट

केन्द्रीय राज्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री ने आवास योजना के हितग्राहियों को सौंपी चाबी

वर्ष 2024-25 में जिले को 20 हजार से अधिक आवास बनाने का मिला लक्ष्य

हमर आवास हमर विकास’’ की थीम पर जिला स्तरीय आवास मेले का भव्य आयोजन

मुंगेली .. जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में ‘‘हमर आवास हमर विकास’’ की थीम पर जिला स्तरीय आवास मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री आवास एवं शहरी विकास  तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री  अरूण साव, जिले के प्रभारी मंत्री  लखन लाल देवांगन और विधायक  पुन्नूलाल मोहले कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री आवास एवं शहरी विकास  साहू ने कहा कि देश में  नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही सबसे पहले 03 करोड़ आवास की स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं प्रदेश में  विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री बनते ही पहली केबिनेट की बैठक में 18 लाख आवासहीन परिवारों के लिए आवास की स्वीकृति दी गई। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-25 में जिले को 20 हजार से अधिक आवास बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसके लिए पूरे जिलेवासी बधाई के पात्र हैं।
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब के सपने को साकार करने का संकल्प लिया है। हर गरीब का सपना होता है, कि उसका खुद का पक्का मकान हो। इस सपने को साकार करने का बीड़ा देश के प्रधानमंत्री ने उठाया। छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही 14 दिसंबर को पहली केबिनेट की बैठक में 18 लाख आवास प्रदान करने हस्ताक्षर किया गया।

प्रतिमाह महतारी वंदन का पैसा महिलाओं को मिल रहा है। 3100 रूपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी की जा रही है।
जिले के प्रभारी मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि देश में 2016 से पक्का आवास बनाने की दिशा में काम हो रहा है। हमारी सरकार मोदी के एक-एक गारंटी को पूरा कर रही है। विधायक  पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि हमारी सरकार का पूरा प्रयास है कि आवास योजना का लाभ लेने से कोई पात्र हितग्राही वंचित न हो। आज इसी कड़ी में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जो भी व्यक्ति आवास योजना का लाभ नहीं ले पाया है, वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
कलेक्टर  राहुल देव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र एवं राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना है। जिले में 49 हजार 225 आवासों के लक्ष्य के विरुद्ध 47 हजार 100 से अधिक आवासों को पूर्ण कर लिया गया है।

आवास योजना में राज्य स्तरीय रैंकिंग में मुंगेली जिला शीर्ष से चौथे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लक्ष्य हितग्राहियों को पक्का छत पक्का मकान दिया जाना है। जिले में पूर्ण आवासों के विरुद्ध कल 565 करोड़ 26 लाख रुपए एवं नए स्वीकृत आवासों में प्रथम किस्त की राशि 33 करोड़ 23 लाख 20 हजार रूपए हितग्राहियों के खाते में हस्तांतरित किया जा चुका है। वर्ष 2024-25 जिले को 20 हजार 551 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें भी तेजी से काम किया जाएगा।
आवास मेले में जिले के सभी विकासखण्डों के 60 से अधिक हितग्राहियों को आवास सहित शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभन्वित किया गया। इनमें एन.आर.एल.एम. अंतर्गत लखपति दीदी, सामुदायिक निवेश कोष, चक्रीय निधि, एन.आर.एल.एम. बैंक लिंकेज तथा विश्वकर्मा योजना के हितग्राही शामिल हैं। आवास मेले में जिले के तीनों विकासखण्डों के 10 हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी गई तथा 10 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। इसी प्रकार स्व सहायता समूहों से जुड़ी 09 लखपति दीदीयों को सम्मानित किया गया। मेले में सामुदायिक निवेश कोष अंतर्गत 09, चक्रीय निधि अंतर्गत 09, एन.आर.एल.एल बैंक लिंकेज अंतर्गत 09 तथा पीएम विश्वकर्मा योजनांतर्गत 05 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम के समापन में जिला प्रशासन द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों को किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रभाकर पाण्डेय ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल, वन मंडलाधिकारी  संजय यादव, संयुक्त कलेक्टर श्री गिरीश रामटेके एवं  गिरधारी लाल यादव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, पूर्व सांसद  लखनलाल साहू, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में आवास सहित विभिन्न योजना के हितग्राही मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच का संचालन जिला कलेक्टोरेट के अधीक्षक  अशोक सोनी ने किया। कार्यक्रम के समापन में  हरि सिंह परिहार ने आवास योजना के लिए रचित गीत गाकर समा बांधा।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

कृषियुग के निर्देशक तरुण साहू ने इंटरनेशनल बायर-सेलर मीट में लिया भाग

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट कृषियुग के निर्देशक तरुण साहू ने इंटरनेशनल बायर-सेलर मीट …