छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
तख़तपुर- कोरोना वाइरस पूरे वर्ल्ड में महामारी की तरह हाहाकार मचा रखा है,विदेश से भारत मे आया भारत से अनेक राज्यो में फैल गया,, यहाँ तक कि बिलासपुर के बाद कटघोरा में हड़कम मचा हुआ है,,जिसका कनेक्शन तख़तपुर में होने से शासन प्रशासन सख्ते में गए है, स्थिति को ध्यान में रखते हुवे पीएम मोदी 3 मई तक लॉक डाउन बढ़ाने की घोषणा किया, जिसमे और शक्ति के साथ 144 का परिपालन कराने निर्देश दिया,, यहाँ तक कि भीड़ वाले कोई भी आयोजन न हो, न कही पर चार से ज्यादा ब्यक्ति एक साथ लाये जाने पर कार्यवाही किया जा रहा है ,जिसका पालन सभी जगहो पर किया जा रहा है, पुलिस के द्वारा लगातार ऐसे लोगो पर कार्यवाही किया जा रहा है जो 144 का उलंघन करना पाए जाने वालों पर,, पर अब सोचने वाली बात यह है कि सरकार ने तो खाता में राशि। भेज दिया,पर राशि को निकालने लोगों के भीड़ मानो मेला लग गया हो,, शायद पुलिस भी कुछ नही कर सकते बैक प्रबंधक भी कुछ उपाय करते नजर नही आते,,तख़तपुर के सभी बैंको में रोजाना भीड़ इकट्ठा हो रही है,, मक्कड़ काम्प्लेक्स में संचालित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या, में मानो मेला लग गया हो,,वहाँ दूर दूर से गांव के लोग पहुचे हुवे है,, रुपये निकालने के चक्कर मे एक दूसरे चिपक चिपकर खड़े हुवे है ,शोसल डिस्टेंसिंग का सरासर धज्जियां उड़ाई जा रही है,, यदि ऐसे में कोई संक्रमित होता है तो कोई बहुत बड़ी बात नही होगी एक तरफ लॉक डाउन का कड़ाई से पालन किये जाने की हिदायत दिया जा रहा है,, वही पर बैंको में भारी भीड़ एक साथ देखा जा रहा है,, अब 144 का पालन हो रहा है या नही ये समझ से परे है,,
वीडियो देखें