रमज़ान को लेकर छत्तीसगढ़ वक़्फ़ बोर्ड ने जारी किया आदेश,मस्जिदों में नही होगी नमाज़

छग ब्युरो रिपोर्ट

रमज़ान को लेकर छत्तीसगढ़ वक़्फ बोर्ड ने जारी किया आदेश, मस्जिदों में नहीं होगी नमाज़……..

रमज़ान को छत्तीसगढ़ वक़्फ बोर्ड द्वारा आदेश जारी किया गया है।वक़्फ बोर्ड ने आदेश में कहा कि रमज़ाम महीने के दौरान मस्जिदों में नमाज़ अदा नहीं होगी।सभी घर में ही नमाज़ अदा करेंगे।मस्जिद में नमाज़ प्रतिबंधित रहेगा।समयानुसार लाउडस्पीकर पर अज़ान देने की सुविधा रहेगी। सभी से लॉकडाउन के निर्देशों का कड़ाई से पालने करने को कहा गया है।
रमज़ान का महीना 24 अप्रैल से शुरू हो रहा है।रमज़ान इस्लामी कैलेण्डर का नवां महीना है. मुस्लिम समुदाय इस महीने को परम पवित्र मानता है।इस मास की विशेषताएं महीने भर के रोज़े रखना रात में तरावीह की नमाज़ पढना क़ुरान तिलावत करना एतेकाफ़ बैठना,यानी गांव और लोगों की अभ्युन्नती व कल्याण के लिये अल्लाह से दुआ करते हुवे मौन व्रत रखना।ज़कात देना,दान धर्म करना है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet bisexual women source in your area and begin connecting

🔊 Listen to this Meet bisexual women source in your area and begin connecting Finding …