छग ब्युरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
*•कोरोना से जंग के मैदान मे अब उतरेंगे NCC कैडेट्स•*
पुलिस के साथ हर मोर्चे मे संभालेंगे कमान•*
देश मे NCC केडेट्स को भी सहयोग कार्य मे लगाने की मंजूरी मिलने के बाद अब बिलासपुर जिले मे भी NCC के जवानो का सहयोग लेने की तयारी शुरू हो गई हैं।
देशभर में लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है इस दौरान केंद्र से लेकर राज्य सरकार करोना वायरस से संक्रमण को रोकने के साथ ही घरों में कैद हुए लोगों का भी ख्याल रखने में जुटी हुई है खासतौर पर उन लोगों को जो रोज कमा कर खाने वाले हैं ऐसे लोगों की मदद के लिए प्रशासन युद्धस्तर पर प्रयास कर रहा है प्रशासन के इन्हीं प्रयासों को पूरा करने में अब एनसीसी कैडेट्स सहयोग करेंगे।
आज दिनांक 02/05/20 को बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम प्रकाश शर्मा द्वारा पुलिस ग्राउंड में सभी NCC के जवानो को उपस्थित करा कर, लॉकडाउन को सफल बनाने हेतु सोशल डिस्टेंस से संबंधित संपूर्ण जानकारी ब्रीफ कर शहर के सभी बैंकों, पी0डी0एस0 दुकानों , गैस एजेंसी एवं अन्य दुकाने जहां जनसामान्य इकट्ठा होते हो वैसे क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंस बनाए रखने मे मदद करने हेतु शहर के सभी थानो में भेजा गया ।
ISB24NEWS Online News Portal

