लॉक डाउन को सफल बनाने बिलासपुर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक,ने 200 जवानों ने 50 गाड़ियों के द्वारा किया गया फ्लैग मार्च ,,

छग ब्यूरो चीफ बेनेट(7389105897)

लॉकडाउन 03 को सफल बनाने फ्लैग मार्च लगातार जारी कलेक्टर एसपी अपने मातहतों के साथ किया फ्लैग मार्च।*
बिलासपुर जिले में लगभग 200 से अधिक जवानो एवं 50 से अधिक गाड़ीयो द्वरा किया गया फ्लैग मार्च ।*
ड्रोन कैमरे के माध्यम से रखी जारी निगरानी।*

कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु जिला प्रशासन बिलासपुर द्वारा आगामी 17 मई 2020 तक संपूर्ण जिले में धारा 144 लगा दी गई है आवश्यक सेवाओं को छोड़कर विभिन्न प्रकार के स्थलों जहां जनसामान्य एकत्रित होते हों प्रतिबंधित कर दिया गया है

बिलासपुर:-इसके बावजूद भी कुछ लोगों के द्वारा उक्त निर्देशों का उल्लंघन करना पाया जा रहा है जिस पर बिलासपुर कलेक्टर एवं पुलिसअधीक्षक अपने अधीनस्थ अधिकारियों को साथ लेकर आज शहर में फ्लैग मार्च पुलिस ग्राउंड से प्रारंभ कर सत्यम चौक ,अग्रसेन चौक, पुराना बस स्टैंड चौक, बुधवारी बाजार , तोरवा चौक ,से होते हुए मंगला चौक बाद पुलिस ग्राउंड तक फ्लैग मार्च कर शहर में भ्रमण किया गया। तथा लोगों से घर पर ही रहने, बाहर ना घूमने एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के संपूर्ण उपाय जैसे-
5 मिनट तक झाग वाली साबुन से हाथ धोना, सोशल डिस्टेंस का पालन करना, बाहर निकलने पर मास्क लगा कर रखना, आदि सुरक्षित उपायों को पी एस सिस्टम के माध्यम से बताते हुए लोगों से लगाताबर अपील किया गया

कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में हर संभव प्रयास के लिए बिलासपुर जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को प्रदान किया वाद्य यंत्र

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को …