Breaking News

पशुधन विकास विभाग द्वारा हितग्राहियों को लाभांवित करने हेतु, ब्यक्तिमुलक योजना अंतर्गत लक्ष्य निर्धारित,, साथ ही पशुओं में होने वाली बीमारियों के रोकथाम एवं बचाव हेतु टीकाकरण कार्य प्रारंभ,,

छग  ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

पशुओ मे होने वाले बीमारियों की रोकथाम एवं बचाव हेतु टीकाकरण कार्य प्रारंभ

मुंगेली:- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन मे पशुधन विकास विभाग जिला मुंगेली द्वारा पशुओ में भूजन्य बीमारियों जैसे “हीमोरेजिक सेप्टीसीमिया“ (भ्ै) एवं “ब्लैक क्वार्टर“ ;ठफद्ध से बचाव हेतु वर्षा पूर्व टीकाकरण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिले में स्थित 07 पशु चिकित्सालयो, 26 पशु औषधालयो, 10 मुख्य ग्राम खण्ड इकाईयो और मुख्य ग्राम खण्डो में पदस्थ तथा कार्यरत 96 अधिकारियों एवं कर्मचारियों, पी. ए. आई डब्लयू, गौ सेवको पशुधन मित्रो द्वारा टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। पशु धन विकास विभाग मंुगेली के उपसंचालक श्री डाॅ. ए. के मरकाम ने बताया कि जिले में उपलब्ध 23 हजार 728 पशुओ में एच.एस. तथा 12 हजार 898 पशुओ में ठफ टीकाकरण किया जायेगा । टीकाकरण कार्य 15 जून तक होगा। उन्होने बताया कि हीमोरेजिक सेप्टीसीमिया (भ्ैद्ध (गलघोंटु/बघर्रा) गाय भैेसो में होन वाली भूजन्य बीमारियों में से है जो पास्चुरेला मल्टोसिडा नाम के जीवाणु के कारण होती है इस बीमारी में पशुओ का श्वसन तंत्र प्रभावित होता है तेज बुखार के साथ मुंह से लार गिरना, गले में दर्द और सूजन, जीभ बाहर निकलना, सांस लेने में तकलीफ आदि लक्षण दिखते है तथा मृत्यु भी हो जाती है। इस बीमारी का फैलाव पशु के लार से होता है, टीकाकरण द्वारा इस बीमारी को रोका जा सकता है। ठफ ब्लैक क्वार्टर (एकटंगी/लंगड़ी) बीमारी भी जीवाणु क्लास्ट्रीडियम के कारण होती है, इस बीमारी में पशु के जांघ और कंधे के मांसल हिस्सो में सूजन हो जाता है। जिससे तेज दर्द के कारण पशु चल नही पाता हैं इस बीमारी में पशु को तेज बुखार भी होता है, यह एक भूजन्य बीमारी है। इसका प्रसार मिट्टी में स्थित जीवाणु के स्पोर के माध्यम से होता है। पशु की कार्य क्षमता प्रभावित होने के साथ साथ मृत्यू भी हो जाती है, टीकाकरण के द्वारा इस बीमारी को होने से रोका जा सकता है। उन्होने समस्त पशुपालको से पशुओ को इस वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारी से बचाव के लिये अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराने का आग्रह किया है।

पशुधन विकास विभाग द्वारा हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु व्यक्तिमूलक योजना के अंतर्गत लक्ष्य निर्धारित

पशुधन विकास विभाग के उपसंचालक श्री ए. के. मरकाम ने आज यहां बताया कि हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु व्यक्तिमूलक योजना के अंतर्गत लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि बैक्यार्ड कुक्कुट पालन योजना के तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 300 इकाई, सामान्य वर्ग के लिए 100 इकाई और अनूसूचित जाति वर्ग के लिए 100 इकाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी तरह सूकत्रयी योजना के तहत अनूसूचित जन जाति वर्ग हेतु 30 इकाई, बकरा पालन योजना के तहत अनूसूचित जन जाति वर्ग के लिए 30 इकाई, सामान्य वर्ग के लिए 20 इकाई और अनूसूचित जाति वर्ग के लिए 10 इकाई, उन्नत मादा वत्स पालन योजनांतर्गत अनूसूचित जन जाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछडा वर्ग और सामान्य वर्ग के लिए 53 प्रकरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ । उन्होने बताया कि ग्राम पंचायतो मे शत प्रतिशत अनुदान पर साण्ड का वितरण किया जाएगा। इसके लिए भी लक्ष्य का निर्धारण किया गया है। उन्होने इच्छुक हितग्राहियों और पशु पालको को उक्त योजनाओ का लाभ लेने हेतु पशु धन विकास विभाग के मुंगेली, पथरिया और लोरमी मे संचालित संस्था के संस्था प्रभारी से संपर्क करने का आग्रह किया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …