छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा अब 10 जून को
रिक्त सीटो मे प्रवेश के लिए होगी चयन परीक्षा
मुंगेली// आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम बधवा मे संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शिक्षण सत्र 2020-21 में कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा की तिथि मे संशोधन किया गया है। संशोधित तिथि के अनुसार चयन परीक्षा अब 10 जून को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगी। चयन परीक्षा के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बधवा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। कक्षा 9वीं में रिक्त अनुसूचित जन जाति वर्ग के पांच बालक और एक बालिका की प्रवेश हेतु चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने आज यहां बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मे कक्षा 9वी मे प्रवेश हेतु विद्यार्थियों को जिले मे स्थित शासकीय अथवा शासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए । उनकी उम्र 1 मई को 13 से 16 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिन्दी होगा। विद्यार्थी को कक्षा 8वीं में 80 प्रतिशत ए ग्रेड प्राप्त होनी चाहिए । चयन परीक्षा 100 अंक की होगी। अंग्रेजी और हिन्दी 15-15 अंक तथा गणित एवं विज्ञान 35-35 अंक की होगी। प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ एवं विवरणात्मक हो सकता है। प्रवेश के समय विद्यार्थियों को कक्षा 8वीं की अंक सूची, शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र छ.ग. का मूल निवास प्रमाण पत्र, अनुसूचित जन जाति का स्थायी जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड का छायाप्रति एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा । अधिक जानकारी के लिए कलेक्टोरेट स्थित आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है
जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा अब 11 जून को
चयन परीक्षा के लिए
// आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम बधवा मे संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शिक्षण सत्र 2020-21 में अनुसूचित जन जाति विद्यार्थियो का कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा की तिथि मे संशोधन किया गया है। संशोधित तिथि के अनुसार चयन परीक्षा अब 11 जून को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। चयन परीक्षा के लिए आवेदन पत्र प्री. मै. आदिवासी कन्या छात्रावास मुंगेली, आदिवासी कन्या आश्रम लोरमी, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बधवा (लोरमी), पो. मै. आदिवासी कन्या छात्रावास पथरिया एवं कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास मुंगेली से प्राप्त किये जा सकते है। अधिक जानकारी के लिए आदिवासी विकास विभाग मुंगेली से संपर्क किया जा सकता है।