छ. ग. ब्यूरो चीफ पी बेनेट
गौरव पथ एवं मक्कड़ कॉम्लेक्स के सामने क्रास नाली का अधूरा निर्माण पूर्ण करने तथा उक्क्त निर्माण पूर्ण होने के बाद ही मुख्यमार्ग अन्य निर्माण प्रारम्भ करने को लेकर नेताप्रतिपक्ष,,पार्षद,, ईश्वर देवांगन ने नगरपालिका परिषद को सौंपा ज्ञापन,,
तख़तपुर--ज्ञापन में बताया गया कि तत्कालीन छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नगरपालिका तखतपुर में अधोसंरचना अंतर्गत गौरव पथ नवीनीकरण गिट्टी,डामर रोड निर्माण हेतु संचालनालय नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा जारी पत्र क्रमांक 11463 दिनांक 03/07/18 को 1 करोड़ 12 लाख रूपए स्वीकृत का राशि प्रदान किया गया है ।जिसके तहत 6 माह बाद केवल एक साइड का निर्माण कर अधूरा निर्माण किया गया है।उक्त सड़क का अधूरा निर्माण हुए 2 माह बितने को है सड़क निर्माण के लिए संपूर्ण राशि स्वीकृत होने के बाद भी अनावश्यक विलंब क्यों किया जा रहा है। निर्माण नहीं होने के कारण नगरवासी मार्ग के गड्ढे ,धूल ,मिट्टी से परेशान है। तथा वायु जनित रोगों से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है ।निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने से राहत की उम्मीदों पर पानी फिरने लगा है तथा संपूर्ण निर्माण के लिए यह भी कयास लगाए जाने लगा है कि पूर्व की भांति लंबा इंतजार न करना पड़ जाए ।
ज्ञात हो कि नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा जनवरी के प्रथम सप्ताह में गौरव पथ के प्रारंभिक कार्य जो 3 दिन रुकवा कर बड़े लाव लश्कर के साथ भूमि पूजन किया गया तथा भूमि पूजन किया गया। तथा भूमि पूजन के समय बड़े डींगें हाकी गई थी। किंतु 2 महीने से निर्माण अवरुद्ध उन्होने से सारे दावों की हवा निकल गई है ।नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा सत्ता एवं पद का दुरुपयोग कर आधा अधूरा निर्माण कर आम जनता को परेशान किया जा रहा है। क्रास नाली निर्माण पूर्ण किए बिना ही पम्मा की दुकान के पास नाली का निर्माण आरंभ कर पूर्व से बदहाल यातायात को और भी तकलीफदेह बना दिया गया है। वैसे ही गौरव पथ का निर्माण पूर्ण किए बिना ही डिवाइडर का निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष कि यह हड़बड़ाहट कहीं आम जनता पर भारी ना पड़ जाए । अतः लोकहित में अधूरा निर्माण पूरा करने के बाद नया निर्माण किया जाना उचित होगा इस संबंध में मांग एवं सुझाव को लेकर सौंपा ज्ञापन ।