मुंगेली/ नवजोत सिंह सिद्धू ने भाजपा को लिया आड़े हाथ छत्तीसगढ़ में 15 साल व 2 माह के तुलना कर कहा , सोच समझ कर वोट देना,,
April 11, 2019446 Views
छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
मुंगेली /पंजाब के मंत्री व कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव प्रचार करने आज मुंगेली पहुंचे… जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर निशाना साधा …उन्होंने कहा कि एक चौकीदार (डॉ रमन सिंह)तो गयो .. अब दूसरे यानी की मोदी की बारी है ..किसानों को संबोधित करते हुए बोले कि रमन के 15 साल और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 2 माह की सरकार को तुलना करके देख लीजिए फिर सोच-समझकर वोट देना है… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री जब वोट बदल सकता है तो आप लोगों को सरकार बदलना है …वही चौकीदार को लेकर बीजेपी पर बरसते हुए बोले कि बीजेपी के लोग अपने आप को चौकीदार बता रहे हैं जबकि यह जनता तय करेगी कि देश में चौकीदार किसे रखना है.. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी फ़ौज के नाम का इस्तेमाल राजनीति में फायदे के लिए कर रहे हैं ..जबकि सेना किसी पार्टी की नहीं बल्कि इस देश की है ..सेना के नाम पर मोदी की सियासत बर्दाश्त नहीं की जाएगी . सिद्धू यही रुके और आगे बोले कि प्रधानमंत्री सभी मुद्दों से लोगों को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं मगर जनता सब कुछ जान चुकी है जिसका जवाब चुनाव में जरूर देगी…कार्यक्रम के बाद मीडिया के सवाल पर नवजोत सिद्धू झल्लाते नजर आए
…दरअसल मीडिया ने इमरान खान के उस बयान को लेकर सवाल पूछा कि अगर भारत में मोदी की सरकार बनेगी तो बातचीत का रास्ता खुला रहेगा ..इस सवाल को सुनते ही नवजोत सिंह सिद्धू ने जवाब देने की बजाय पहले तो सवाल को ही काटने कोशिश की ..और फिर शायराना अंदाज में कहा कि “”अरे भाई तू इधर उधर की बात ना कर जिस स्कूल में तू पढ़ा है उस स्कूल का मैं डायरेक्टर चुका हूं यानी उनके जवाब में झल्लाहट नजर आ रही थी…!