6 लोगो ने गुट बनाकर,, एक ब्यक्ति को घसीट घसीट कर टंगिया रॉड व डंडा से किया जान लेवा हमला,,,,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

6 लोगो ने गुट बनाकर,, एक ब्यक्ति को घसीट घसीट कर टंगिया रॉड व डंडा से किया जान लेवा हमला,,,,

बिलासपुर;-सिरगिट्टी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मी प्रसाद बंदे पिता मिरिथराम वंदे उम्र 45 साल साकिन सत्संग मोहल्ला वार्ड क्रमाक 11 पोड़ी (स) थानां शिरगिट्टी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी लोग चार भाई हैं सबसे बड़ा मैं मेरे बाद भरत बंदे विजय शंकर बंदे ,गिरजा शंकर बंदे ,सभी भाई एक ही जगह अलग अलग मकान में परिवार सहित रहते हैं कि दिनांक 27 ,8/2020 एक शाम करीबन 6:00 बजे प्रार्थी शौच के लिए अरपा नदी किनारे गया था जहां झाड़ में धरम बंदे, कृष्ण कुमार बंदे ,गिरजा शंकर बंदे,, छोटेलाल बंदे, ननकू बंदे, श्याम लाल बंदे रामेश्वर बंदे, प्रदीप बन्दे, साकिन पोड़ी(स) सभी एक राय होकर हाथ मे लोहे का रॉड व टंगिया लेकर आये प्रार्थी के पिता जी मिरिथ राम बंदे को घर के सामने घसीटते हुवे मार पीट किये जिससे खून का निशान भी है जहाँ गाली गलौच दिए मिरिथराम के सिर पर जान से मारने की उद्देश्य से हमला का दिया जिससे काफी चोट आई खून भी बह रहा था अन्य आरोपी गण हाथ मुक्का पाइक डंडा से एक राय होकर मार पीट किये तथा धमकी देते हुवे कहा कि यदि रिपोर्ट करोगे तो जान से मार देंगे कहते वहाँ से चले गए घटना के बाद आरोपी धरम बंदे स्टील के रॉड से स्वयं को चोट पहुचाया तथा कृष्णा कुमार बंदे को भी स्वयं को चोट पहुचाकर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने बात करहे रहे थे जिसे प्रार्थी का 15 वर्षीय बेटा सुन रहा रहा था सुनते देख धरम और कृष्ण कुमार दौड़ाकर पिट में मार दिया फ़िर वे लोग वहां से चले गए घटना को अनिल पटेल ,लक्ष्मी टंडन लोग देखे सुने है प्रार्थि के पिता जी व। भाई का अस्पताल में इलाज चल रहा है थाना सिटी में उपरोक्त प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना आरोपी गण व प्रार्थी आपस में रिश्तेदार हैं जिन्हें आपसी रंजिश के कारण उनके परिजनों को जान से मारने के सिर पर चोट पहुंचाए हैं प्रकरण में विवेचना दौरान अर्पित कृष्ण कुमार बंदे उमाशंकर बंदे छोटेलाल बंदे ननकू बंदे शयसम लाल , बंदे रामेश्वर बंदे को धारा 307,294,324,506,147,148,149 के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
प्रकरण के उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी  शांत कुमार साहू ,,शीतला प्रसाद त्रिपाठी , सोमनाथ यादव सहेत्तर कुर्रेवसहित ,सैयद साजिद,मनीष सिंह,केशव मार्को शनन्त कश्यप सत्येंद्र सिंह,, तारकेश्वर मिश्रा एवं थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

डीओ/टीओ जारी कर धान परिवहन कराने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट डीओ/टीओ जारी कर धान परिवहन कराने कलेक्टर को सौंपा …