छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
छात्रों के सिद्धान्तिक एवं कृषकों के प्रायोगिक अनुभव का हो रहा आदान प्रदान
मुंगेली 14 अक्टूबर 2020// इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा जारी कोविड-19 दिशानिर्देश के अनुसार ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (RAWE/READY) कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के विभिन्न कृषि महाविद्यालय के स्थानीय छात्रों को कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेली में संलग्न किया गया है। जिसमें कृषि महाविद्यालय अंबिकापुर, बिलासपुर, जांजगीर चाम्पा, कवर्धा, बेमेतरा, रायपुर, भिलाई एवं भाटापारा के छात्र छात्राए शामिल हैं, इन छात्रों के द्वारा पोषण बाड़ी योजना के अंतर्गत चयनित ग्रामों में विभिन्न कार्य किया जा रहा है। छात्रों को ग्रामों में संलग्न कर कृषि से जुड़े समस्त कार्यों को कृषकों के साथ मिलकर संपादित करने हेतु कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेली को निर्देशित किया गया है, एवं विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा उद्यानिकी, प्रसार शिक्षा, कीट विज्ञान, पादप रोग, मृदा विज्ञान एवं सस्य विज्ञान इत्यादि विषयों पर सैद्धान्तिक जानकारी प्रदान की जा रही है। विद्यार्थियों द्वारा ग्रामों में विभिन्न कृषकों के प्रक्षेत्र में कई प्रायोगिक जैसे मशरूम उत्पादन, जैम, जेली बनाना, प्रकाश प्रपंच बनाना, बीज उपचार, बोर्डो मिक्सचर, अजोला, केचुवा खाद, मृदा परिक्षण हेतु नमूना इक्कठा करना आदि कार्य किये जा रहे है।
जिससे जिले भर के कृषक लाभान्वित हो रहे है, तथा कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेली में संलग्न छात्र को सैद्धान्तिक ज्ञान के साथ ही कृषि से जुड़े अन्य प्रायोगिक कार्य का अनुभव हो रहा है। जिससे उनके ज्ञान के स्तर में बढोत्तरी हो रही है। कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेली के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. आर एल शर्मा ने ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के अंतर्गत संलग्न छात्रों का मार्गदर्शन किया एवं इस कार्यक्रम की प्रभारी विषय वस्तु विशेषज्ञ श्रीमती नेहा लहरे के द्वारा छात्रों को विधिवत तरीके से कृषि के कार्यों में भाग लेने, ग्रामों में सहभागी, ग्रामीण मूल्यांकन करने का तरीका, प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण करने की जानकारी विस्तारपूर्वक दी जा रही है,
तथा कृषकों के हित में कार्य करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक सुश्री प्रमिला जोगी के द्वारा उद्यानिकी से जुड़े फलों एवं सब्जियों के परिरक्षण के विषय में भी जानकारी दी जा रही है।